स्वतंत्रता दिवस के सम्बन्ध में स्कूलों में निबंध लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं शुरू

चंडीगढ़, 12 मार्च:
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के सम्बन्ध में राज्य भर के स्कूलों में आज निबंध लेखन, चित्रकला और भाषण मुकाबले शुरू हो गए।
इसकी जानकारी देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अगले साल 15 अगस्त 2022 को मनाए जा रहे 75वें स्वतंत्रता दिवस के सम्बन्ध में विभाग द्वारा विद्यार्थियों के निबंध लेखन, चित्रकला और भाषण मुकाबले करवाने के लिए जारी किए गए निर्देशों के आधार पर स्कूलों में यह गतिविधियां आरंभ की गई हैं। यह मुकाबले 75वें स्वतंत्रता दिवस से 75 सप्ताह पहले ‘आज़ादी का अमरुत महोत्सव’ नाम अधीन शुरू किए गए हैं।

किडनी की प्रॉब्लम के बावजूद , कैसे बिताएं स्वस्थ जीवन || Dr. HK Kharbanda ||

प्रवक्ता के अनुसार स्वतंत्रता संघर्ष से संबंधित घटनाएँ और देशभक्तों के योगदान के बारे में आयोजित करवाए जा रहे इन मुकाबलों में विद्यार्थियों द्वारा उत्साह के साथ हिस्सा लिया जा रहा है। यह मुकाबले स्कूलों की समय सारणी के अनुसार संबंधित कक्षाओं के पीरियड के दौरान ही करवाए जा रहे हैं। बोर्ड की कक्षाओं की बजाए छठी, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को और अधिक सक्रिय किया जा रहा है। सुबह की सभा के दौरान भी स्वतंत्रता संघर्ष की घटनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY