शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने स्कूल खुलने सम्बन्धी आगामी प्रबंधों का लिया जायज़ा

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर:
पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने 19 अक्टूबर से खुल रहे सरकारी स्कूलों में कोविड-19 सम्बन्धी दिशा-निर्देशों की पालना की जांच के लिए आज पटियाला शहर के दो सरकारी स्कूलों में आगामी प्रबंधों सम्बन्धी मुआइना किया। उन्होंने सरकारी को-एड मल्टीपर्पज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पासी रोड और सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाईनज़ का दौरा किया, जहाँ उन्होंने कक्षाओं, पखानों, पीने वाले पानी और विषाणू रहित करने की प्रक्रिया का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ जि़ला शिक्षा अधिकारी (सै.) हरिन्दर कौर, प्रिं. तोता सिंह चहल नेशनल अवार्डी, प्रिं. वरिन्दर बातिश, सुरिन्दर सिंह भरूर और स्कूलों के अध्यापक उपस्थित थे।
श्री विजय इंदर सिंगला ने कोविड-19 सम्बन्धी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना हेतु अध्यापकों को कहा कि अध्यापकों का कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना सबसे लाजि़मी है, जिसके अंतर्गत मास्क का लाजि़मी प्रयोग, हाथों को विषाणू रहित करना और सामाजिक दूरी बना कर रखना आदि सावधानियां अहम हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को कोविड-19 के दौरान स्कूल खुलने से विद्यार्थियों के लिए आदर्श बनकर उभरना होगा, जिसके स्वरूप ही विद्यार्थी कोविड सम्बन्धी सावधानियां ईस्तेमाल करेंगे। श्री सिंगला ने कहा कि अभिभावकों द्वारा लिखित रूप में दिया गया सहमति पत्र हरेक विद्यार्थी के पास होना लाजि़मी है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के स्कूल में आने सम्बन्धी क्रमवार ग्रुप बुलाया जाए जिससे सामाजिक दूरी बराबर रखी जा सके।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के स्कूलों द्वारा 19 अक्टूबर को स्कूल खोलने सम्बन्धी व्यापक सफ़ाई और सैनेटाईज़ेशन मुहिम चलाई जा रही है। उम्मीद है कि बाकी रहते दो दिनों के दौरान यह मुहिम पूरी कर ली जाएगी। शिक्षा मंत्री स्कूलों के सफ़ाई कर्मचारियों को सैनेटाईज़ेशन सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा दोनों स्कूलों के स्टाफ के साथ मीटिंगें की। उन्होंने दोनों स्कूलों में चल रहे विकास कार्यों सम्बन्धी प्रिंसिपल से जानकारी हासिल की और अन्य ज़रूरतों सम्बन्धी चर्चा की।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY