मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय द्वारा ई-ऐपिक डाउनलोड करने की सुविधा देने हेतु सभी 23,213 पोलिंग बूथों पर लगाए गए विशेष कैंप

चंडीगढ़, 8 मार्च:
मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय द्वारा 6 और 7 मार्च, 2021 को पंजाब के सभी 23,213 पोलिंग स्टेशनों पर दो-दिवसीय कैंप लगाए गए और इस दौरान ई-ऐपिक डाउनलोड करने की सुविधा देने हेतु बूथ स्तर के अधिकारी (बी.एल.ओज) मौजूद थे।
जि़क्रयोग्य है कि भारतीय चुनाव आयोग (ई.सी.आई.) ने 25 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-ऐपिक (इलेक्ट्रॉनिक इलैक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) प्रोग्राम की औपचारिक शुरुआत की थी।
ई-ऐपिक, एक ग़ैर-संपादित सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज़ फॉर्मेट (पी.डी.एफ) रूप है।

पेट की सारी बीमारियां होंगी कुदरती तरीके से ऐसे ठीक || Dr. Joginder Tyger ||

इसको मोबाइल पर या सेल्फ प्रिंटेबल रूप में कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। वोटर अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर डिजिटल वोटर कार्ड को देख और प्रिंट कर सकते हैं।
लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए ये कैंप सफल रहे क्योंकि ई-ऐपिक डाउनलोड करने में सहायता लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने बूथों पर पहुँचे।
ये कैंप नये वोटरों को मतदाता पहचान पत्र की डिज़ीटाईज़ेशन प्रक्रिया बारे पहले अनुभव के उद्देश्य के तौर पर लगाए गए थे। डिजिटल युग में, ई.सी.आई. की इस पहलकदमी का तकनीकी सूझ-बूझ रखने वाली आज की नौजवान पीढ़ी के लिए विशेष महत्व है,जो मोबाइल फ़ोन और ऐप्स में काफी रूचि रखते हैं।
इससे वोटर आईडी मिलने में देरी, कार्डों के खो जाने और कार्ड न प्राप्त होने जैसे मुद्दों को भी घटाने में मदद मिलेगी। देश को डिजिटल बनाने के लिए यह एक और महत्वपूर्ण पहलकदमी है और दूसरे ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत वोटर आई.डी कार्ड भी अब डिजिटल हंै।
शुरुआती चरण में नये पंजीकृत किये गए वोटरों द्वारा विशेष संक्षिप्त संशोधन-2021 दौरान एक यूनीक मोबाइल नंबर के द्वारा ई-ऐपिक डाउनलोड किया जा सकता है और जल्द ही यह सुविधा अन्य सभी वोटरों को भी दी जाएगी।
नागरिक नीचे दिए गए किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से आसानी से ई-ऐपिक डाउनलोड कर सकते हैं:
-NAV GILL

LEAVE A REPLY