मुख्यमंत्री द्वारा शानदार सेवाएं निभाने वाले अगली कतार के कोविड योद्धाओं और पुलिस जवानों का सम्मान

????????????????????????????????????

पटियाला, 26 जनवरी:

72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड-19 के कठिन समय के दौरान बेहतरीन सेवाएं मुहैया करवाने के लिए 24 डॉक्टरों/स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने शानदार सेवाएं निभाने वाले छह पुलिस जवानों का सम्मान देने के अलावा झुग्गी-झोंपड़ी वालों के लिए शुरू की  गई ‘बसेरा’ स्कीम के छह लाभार्थियों को सांकेतिक रूप में दस्तावेज़ सौंपे।

और भी है मैडीकल माफ़िए Dr. Biswaroop Roy Chowdhury || Part- 3 ||

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड के चुनौतीपूर्ण समय में शानदार सेवाएं निभाने के लिए 24 डॉक्टरों/ स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना योद्धाओं के तौर पर सम्मानित किया। इनमें पूर्व सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा, डॉ. आर.पी.एस. सिबिया, डॉ. विशाल चोपड़ा, डॉ. रुपिन्दर बख्शी, डॉ. जतिन्दर कांसल, डॉ. निधी शर्मा, डॉ. सुमित सिंह, डॉ. लवलीन भाटिया, डॉ. तृप्त कौर बिंद्रा, डॉ. बलविन्दर कौर रेखी, डॉ. हरजीत के. सिंह चावला, डॉ. अमनदीप सिंह बख्शी, डॉ. सचिन कौशल, डॉ. स्वाती कपूर, डॉ. सिमरजीत सिंह, डॉ. राजविन्दर सिंह, डॉ. कोमल परमार, मेल स्टाफ नर्स सपिन्दर पाल सिंह, आइसोलेशन वॉर्ड के इंचार्ज गुरकिरन, वॉर्ड अटेंडेंट जोगेशवर राय, स्टाफ नर्स सरबजीत कौर, ए.एन.एम. अनीता, वॉर्ड अटेंडेंट राज कुमार और फिज़ीओथैरेपिस्ट दीवान नसरूदीन शामिल हैं।

दांतों की बीमारियां नहीं होंगी कभी, बस करें … || Dr. Naveen Kumar ||

इसी तरह कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ए.आई.जी. हरकमलप्रीत सिंह खख, डी.एस.पीज़ गुरजीत सिंह, गुरचरन सिंह और अरुण शर्मा, इंस्पेक्टर इन्दरजीत सिंह, ए.एस.आईज़ पवन कुमार और कश्मीर सिंह को चीफ़ मिनिस्टर मैडल फॉर आऊटस्टैंडिंग डिवोशन-टू-ड्यूटी (समर्पण भावना के साथ बेहतरीन ड्यूटी निभाने के लिए मुख्यमंत्री मैडल) से सम्मानित किया।

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने ‘बसेरा’ स्कीम के पहले पड़ाव में पटियाला से झुग्गी-झोंपड़ी वाले 335 व्यक्तियों को मालिकाना हक देने के लिए सांकेतिक रूप में छह लाभार्थियों को ‘सन्नद’ सौंपे, जिनमें सोहन लाल, जहान सिंह, खलील अहमद, राम लाल, नितेश कुमार और नरिन्दर शामिल हैं।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY