बादल अपनी डूबती बेड़ी बचाने के लिए घटिया स्तर की राजनीति पर उतरा -कैप्टन अमरिन्दर सिंह

चंडीगढ़, 29 सितम्बर:

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज नये कृषि बिलों का निरंतर और बेशर्मी भरे ढंग से सियासीकरन किये जाने पर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर बरसते हुये कहा कि वास्तव में बेसहारा किसानों पर यह कानून थोपने के लिए प्राथमिक तौर पर अकाली दल ही जि़म्मेदार है।मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी नौटंकियां और राजनैतिक ओछापन शिरोमणि अकाली दल के पंजाब में गिर चुके गौरव को बहाल करने में सहायक नहीं होंगी क्योंकि पंजाब निवासियों ख़ास कर किसानों ने बादलों को दोगलेपन वाली नीति अपनाने के कारणरद्द कर चुके हैं।

मोटापा खत्म करने के लिए सिर्फ तीन चीजों को बदलें #DrVijataArya
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बादलों की घटिया स्तर की राजनीति पर हैरानी ज़ाहिर की जिन्होंने अपने संकुचित राजनैतिक लाभ के लिए उस पार्टी का बेड़ा डुबा कर रख दिया जिसको पंजाबियों के हितों की रक्षा की विरासत और लंबे इतिहास करके जाना जाता था। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल में राजनैतिक सूझबूझ की कमी ने सदा के लिए अकाली दल की बेड़ी में पत्थर डाल दिए।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के चापलूस बन कर कृषि बिलों के प्रशंसा भरे श्ब्द गाने के लिए किसानों से माफी माँगने की बजाय सिद्धांतों से भटका बादल दम्पत्ति एन.डी.ए. का हिस्सेदार होने के नाते किसान भाईचारे के हितों की रक्षा करने में अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए हकीकत से ध्यान हटाने के लिए हाथ-पैर मार रहा है।

मोटे से पतले और पतले से healthy हो सकते हैं आसानी से #DrLeoReballo #d5channelhindi
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसानों को उम्मीद है कि अकाली दल ने एन.डी.ए. के साथ नाता तोड़ लिया है जिस कारण बादल अब किसानों के हकों की ख़ातिर लड़ाई में राज्य सरकार का खुल कर सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जब पंजाब के भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हों तो उस समय पर इस नाजुक समय पर राज्य को अपनाई हुई पार्टी को अपनी संकुचित राजनीति को एक तरफ़ करके एकजुट होकर लडऩे के लिए राज्य सरकार के साथ ठहरना चाहिए।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि ऐसा करने की बजाय अकाली दल ने उनकी सरकार पर हल्ला बोलने का रास्ता पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि अकाली दल राज्य में अपनी छिनी हुई राजनैतिक ज़मीन ढूँढने के भद्दे यत्न कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले हरसिमरत बादल की तरफ से असंवैधानिक बिल पर संसद में वोटिंग से बिल्कुल पहले इस्तीफ़ा देना, एन.डी.ए. में से अकाली दल के बाहर आने का नाटक रचना और उसके बाद पंजाब के किसानों के बंद को हाइजैक करने की कोशिश करना बादलों की नौटंकी थी जिन्होंने इनका जनतक तमाशा बना दिया।

हाथों के सुन्न (Carpal Tunnel Syndrome)होने की बीमारी से बचा जा सकता है #DrAKJain
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यदि अकाली दल कृषि आर्डीनैंसों के मौके पर मूक दर्शक बन कर न रहता तो स्थिति यहाँ तक न पहुँचती। उन्होंने अकाली दल के प्रधान को कहा कि आपकों याद है कि कृषि प्रांतीय विषय है जिस संबंधी अब आप कोलाहल कर रहे हो।

मुख्यमंत्री ने सुखबीर बादल की तरफ से पंजाब विधान सभा का विशेष सत्र बुलाने की माँग और उनकी पार्टी की तरफ से ए.पी.एम.सी. एक्ट रद्द करने के लिए राज्य सरकार को बिना शर्त हिमायत देने की पेशकश किये जाने की भी खिल्ली उड़ायी है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सुखबीर को पूछा कि कृषि बिलों के लिए बुलाऐ सत्र के मौके पर प्रस्ताव पास करते समय आपके विधायक कहाँ थे। सर्वपार्टी मीटिंग के मौके आप बिना शर्त हिमायत क्यों नहीं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके दोगलेपन का मज़ाक सिफऱ् पंजाब में ही नहीं बल्कि मुल्क में उड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल को ऐसी पाखंड के साथ लोगों का भरोसा जीतने में कोई फ़ायदा नहीं मिलना।
मुख्यमंत्री ने अकाली दल के प्रधान की तरफ केंद्रीय कानूनों को बाइपास करके आर्डीनैंस लाने की माँग पर सवाल उठाए जबकि उनकी सरकार पहले ही यह ऐलान कर चुकी है कि उनकी सरकार प्रांतीय कानून में संशोधन करने समेत सभी विकल्पों विचार रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सुखबीर चाहता है कि उनकी सरकार बिना कोई कानूनी सलाह लिए नया कानून या संशोधन कर दे जिसके बाद में अदालत में इसको सफलता न मिले। उन्होंने कहा कि इस समय पर बादलों का एकमात्र एजेंडा पंजाब को पेश मसलों की बजाय किसी न किसी ढंग से राज्य सरकार को कमज़ोर करना है।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY