प्रधानमंत्री को कनाडा के प्रधानमंत्री महामहिम जस्टिन ट्रूडो ने टेलीफोन किया

नई दिल्ली, फरवरी 11

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज कनाडा के प्रधानमंत्री महामहिम जस्टिन ट्रूडो ने टेलीफोन किया।

प्रधानमंत्री मोदी को कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भारत से कोविड-19 टीकों की आपूर्ति संबंधी कनाडा की जरूरतों के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कनाडा के प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि भारत कनाडा के टीकाकरण प्रयासों का हरसंभव मदद करने की कोशिश करेगा जैसा कि उसने कई अन्य देशों के लिए किया है।

 

किसानों के आंदोलन से जुड़े अब तक बड़े सवाल , दिल्ली (लाल किला) हिंसा कौन जिम्मेवार बड़े खुलासे

कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भारत की सराहना करते हुए कहा कि यदि दुनिया कोविड-19 के खिलाफ जंग को जीतने में कामयाब रही तो उसमें भारत की जबरदस्त फार्मास्‍युटिकल क्षमता और इस क्षमता को दुनिया के साथ साझा करने में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व महत्वपूर्ण होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो को उनकी इस भावना के लिए धन्यवाद दिया।

दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक मुद्दों पर भारत और कनाडा के समान रुख को भी दोहराया। उन्‍होंने जलवायु परिवर्तन और वैश्विक महामारी के आर्थिक प्रभाव जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग को जारी रखने पर भी सहमति जताई।

 

शरीर एकदम हो जाता है हल्का, तनाव से तुरंत मिलती है मुक्ति || Dr. Om Prakesh Anand ||

दोनों नेताओं ने इस साल के अंत में विभिन्न महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे से मिलने और आपसी हित के सभी मुद्दों पर चर्चा जारी रखने के लिए उत्‍सुकता जताई।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY