पंजाब अचीवमेंट सर्वे का आखिरी पड़ाव शुरू, इसे लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह

चंडीगढ़, 11 नवंबर:
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने आज पंजाब अचीवमेंट सर्वे (पी.ए.एस.) के आखिऱी पड़ाव का काम शुरू कर दिया है, जिसे लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस सर्वे का आयोजन सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों के सीखने के नतीजों का मूल्यांकन करवाने के लिए किया गया है।
प्रवक्ता के अनुसार प्राईमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के विद्यार्थियों का सर्वे आज 11 नवंबर को शुरू हुआ और प्राईमरी कक्षाओं का सर्वे 17 नवंबर तक चलेगा। हाई स्कूल के विद्यार्थियों का सर्वे 20 नवंबर और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों का सर्वे 24 नवंबर को ख़त्म होगा। प्री-प्राईमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों का सर्वेक्षण 18 नवंबर से शुरू होकर 21 नवंबर तक चलेगा।
प्रवक्ता के अनुसार आखिऱी दौर के सर्वे में विद्यार्थियों की ओर से भारी उत्साह दिखाया जा रहा है। बड्डी ग्रुपों द्वारा उन विद्यार्थियों की ख़ास तौर पर मदद की जा रही है, जिनके पास मोबाइल नहीं हैं। इस पड़ाव के लिए अध्यापकों ने भी घर-घर जाकर विद्यार्थियों को सर्वे में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस सर्वे का पहला पड़ाव 21 सितम्बर से शुरू हुआ था।
प्रवक्ता के अनुसार इस सर्वे से विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी समझ बढ़ेगी और इससे शिक्षा में गुणात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिकांश प्रश्र वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जा रहे हैं, जिनसे विद्यार्थियों में सोचने की क्षमता तेज़ होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों के कौशल में विस्तार होने के कारण यह सर्वे भविष्य में उनके लिए बहुत ज़्यादा लाभप्रद होगा।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY