पंचायत और पशु पालन मंत्री तृप्त बाजवा द्वारा कोरोना के कारण पंचायत और पशु पालन विभाग के दो मुलाजिमों की मौत पर गहरे दु:ख का प्रगटावा

चंडीगढ़, 28 सितम्बर:

राज्य के पंचायत और पशु पालन मंत्री श्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने कोरोना महामारी के चलते पंचायत विभाग और पशु पालन विभाग के दो मुलाजिमों की हुई मौत पर गहरे दुख व्यक्त किया है।
जि़क्रयोग्य है कि माछीवाड़ा के ब्लॉक पंचायत दफ़्तर में कार्यरत रहे पंचायत अफ़सर गुरचरन सिंह और पशु अस्पताल जंडियाला गुरू जि़ला अमृतसर साहिब में तैनात वेटनरी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह पिछले दिनों कोरोना की बीमारी के कारण चल बसे थे।

मोटे से पतले और पतले से healthy हो सकते हैं आसानी से #DrLeoReballo #d5channelhindi
श्री बाजवा ने दोनों परिवारों के साथ हमदर्दी जाहिर करते हुये कहा कि दोनों मुलजिमों के परिवारों की पंजाब सरकार द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों को हिदायत की है कि दिवंगत मुलाजिमों के परिवारों के बनते हक तुरंत दिए जाएँ और उनके आश्रितों को नौकरी देने के लिए पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार तुरंत कार्रवयी की जाये।
पंचायत और पशु पालन मंत्री ने दुख की इस घड़ी में परमात्मा के आगे अरदास की है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में निवास और पीछे रहे परिवार को बल प्रदान करें।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY