तालिबान ने अफगानिस्तान में रहने वाले सिखों को इस्लाम अपनाने या देश छोड़ने का आदेश दिया

काबुल: जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, तब से कोई न कोई बुरी खबर सामने आ रही है. इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में सिख अब एक धार्मिक संकट का सामना कर रहे हैं चाहे वह अफगानिस्तान छोड़ दे या इस्लाम में परिवर्तित हो जाए। एक समय में बड़ी संख्या में सिख अफगानिस्तान में रहते थे, लेकिन बिगड़ती स्थिति के कारण बड़ी संख्या में सिख अफगानिस्तान छोड़ गए।

आतंकवाद पर ऐसे प्रभाव पड़ेगा इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के विकास से… || Electric Vehicle ||

तालिबान के आगमन के बाद से सिखों और हिंदुओं के खिलाफ भेदभाव तेज हो गया है। साथ ही चरमपंथी हिंसा में भी इजाफा हुआ है. वर्तमान में कुछ सिख काबुल में रहते हैं। सिखों ने गजनी और नंगरहार प्रांतों में भी शरण ली है। 5 अक्टूबर को जिले के एक गुरुद्वारे में 15 से 20 उग्रवादी घुसे, गार्डों को बांधकर गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की. सिखों को भी पीटा गया। कुछ दिन पहले एक सिख डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ऐसी स्थिति में रहना किसी के लिए भी आसान नहीं है। यह देखना बाकी है कि अफगानिस्तान के सिखों के लिए भविष्य क्या है।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY