चण्डीगढ़ पटाख़ों पर बैन लगा सकता है तो पंजाब क्यों नहीं: चरणजीत सिंह वालिया

मोहाली, 8 नवम्बर:
नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूटस एसोसिएशन पंजाब के प्रधान और माता साहब कौर कालेज आफ नर्सिंग के चेयरमैन, चरणजीत सिंह वालिया ने कहा है कि कोरोना की इस महामारी के दौर में जब सेहत माहिर यह चेतावनी दे रहे हैं, कि सर्दियों में बढ़ रहे प्रदूषण कारण कोरोना महामारी का ख़तरा भी बढ़ कर सामने आ सकता है तो पंजाब सरकार पटाख़ों पर बैन लगाए।  इस सम्बन्धित संस्था की एक मीटिंग में यह भी फ़ैसला किया गया कि पंजाब के समूह नर्सिंग इंस्टीट्यूट ग्रीन दिवाली मनाएंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करेंगे।
चरणजीत सिंह वालिया ने कहा कि चण्डीगढ़ प्रशासन ने पहले ही पटाख़ों पर बैन लगा दिया है और हरियाणा सरकार ने पंचकुला समेत पूरे राज्य में पटाख़ों पर बैन लगाया है। इसी तरह देश की राजधानी दिल्ली में भी पटाख़ों पर बैन लगाया जा चूका है तो पंजाब इस में पीछे क्यों है जब कि यह मामला सीधे तौर पर लोगों की सेहत और ज़िंदगी के साथ जुड़ा हुआ है| प्रधान वालिया ने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सब से पहले कदम उठाये थे जिस को पूरे देश ने अपनाया। इस लिए पटाख़ों पर बैन लगाना भी समय की माँग है जिस सम्बन्धित मुख्य मंत्री को तुरंत फ़ैसला लेना चाहिए|
उन्होंने कहा कि पंजाब के अलग अलग जिलों में डिप्टी कमिश्नर पटाख़े लगाने वालों को लायसेंस दे रहे हैं और मोहाली में भी पटाख़े बेचने के लिए लायसेंस जारी किये गए हैं| उन्होंने माँग की कि पंजाब सरकार तत्काल तौर पर हुक्म जारी करके इन लायसैंसों को रद्द करवाए और पटाख़ों पर पूरी तरह बैन लगाए जिससे इस महामारी पर काबू पाने में सफलता मिल सके|
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कालेज के विद्यार्थियों को पिछले दो सालों से प्रेरित करके ग्रीन दिवाली मनाने की पहल की है जिससे प्रदूषण से राहत मिल सके। उन्होंने समूह शैक्षिक अदारों, स्कूलों, कालेजों के मुखियों को भी यह अपील की कि दिवाली को सही ढंग के साथ और सही अर्थों में मनाया जाये न कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जाए। उन्होंने कहा कि पटाख़ों पर करोड़ों रुपए उजाड़ कर प्रदूषण बढ़ाने की जगह इस के साथ उन लोगों की मदद की जाये जिन के कारोबार और नौकरियाँ इस कोरोना महामारी ने बरबाद कर दीं हैं, तो इस से बढ़िया प्रयास और नहीं है
इस मौके दूसरे के इलावा चेयरमैन डा. एमएम आनंद, सीनियर उप प्रधान डा. मंजीत सिंह ढिल्लों, कर्नल बीएस गर्चा (सी. उप प्रधान), सुखजिन्दर सिंह रंधावा (उप प्रधान), जोगिन्द्र सिंह महा सचिव, शिव आर्य महा सचिव, डा. सुखविन्दर सिंह वित्त सचिव, डा. साहिल मित्तल सचिव और पुनीत बावा जायंट सचिव उपस्थित थे।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY