प्रवासी भारतीयों की हर शिकायत का समय पर निपटारा यकीनी बनाऐंगे ‘ मुख्यमंत्री फील्ड अफ़सर’
चंडीगढ़: प्रवासी भारतीयों ( एन. आर. आईज़) को बड़ी राहत देते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एन. आर. आईज़ की शिकायतों का तत्काल और समयबद्ध ढंग से निपटारा किये जाने को यकीनी बनाने के लिए ‘ मुख्यमंत्री फील्ड अफसरों’ को नोडल अफ़सर नियुक्त करने का फ़ैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने विस्तार में जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी सरकार के सत्ता में आने के बाद सहायक कमिश्नर (शिकायत) के 23 पदों को ख़त्म करके ‘मुख्यमंत्री फील्ड अफ़सर’ के 23 पदों की सृजना की गई थी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस कदम का मकसद यह यकीनी बनाना है कि राज्य के निवासियों की शिकायतों का निपटारा ज़िला स्तर पर करने के लिए उनको बेहतर प्रभावी और सशक्त शिकायत निवारण प्रणाली मुहैया करवाई जाये।
भगवंत मान ने बताया कि एक अन्य महत्वपूर्ण फ़ैसले लेते हुए राज्य सरकार ने अब एन. आर. आईज़ की शिकायतों के निपटारे को यकीनी बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री फील्ड अफसरों’ को नोडल अफ़सर के तौर पर नियुक्त करने का फ़ैसला किया। मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि यह अधिकारी प्रवासी भारतीयों के लिए आदर्श नोडल अफ़सर साबित होंगे क्योंकि वह मुख्यमंत्री दफ़्तर के साथ सीधा संपर्क करने के साथ-साथ सभी विभागों और जिलों में तालमेल भी कर सकेंगे।
उन्होंने आशा अभिव्यक्ति कि राज्य सरकार की यह विलक्षण पहलकदमी विदेशों में बसे पंजाबियों के लिए वरदान साबित होगी। भगवंत मान ने कहा कि अब एन. आर. आईज़ के लिए अपनी सभी समस्याओं का निर्विघ्न और मुश्किल रहित हल करवाने के लिए एक ही जगह पहुँच करने की व्यवस्था कायम हो गई है। मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि इस समूची विधि को विकसित करने का एकमात्र मकसद प्रवासी भारतीयों को पेश समस्याएँ जल्द सुलझाने को यकीनी बनाना है।
भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार यह यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है कि विश्व भर में अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाने वाले एन. आर. आईज़. भाईयों को घर वापसी के मौके पर किसी किस्म की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने अपनी सख़्त मेहनत और लगन से पहले ही तरक्की का स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह यकीनी बनाने के लिए हर संभव यत्न करेगी कि यदि किसी भी एन. आर. आई. को कोई शिकायत हो तो उसका निपटारा उसी समय पर समयबद्ध ढंग से किया जाये।