मांगे न मानने के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

पंजाब एंड चंडीगढ़ कालेज टीचर यूनियन की स्टेट समिति के आह्वान पर पटियाला और फतेहगढ़ साहिब की जिला इकाई ने संयुक्त रुप से पटियाला में लंबे समय से मांगों को लटकाए जाने के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर अपने गुस्से का इजहार किया। इकाई के प्रधान प्रोफ़ैसर राशिद रशीद ने कहा कि सरकार जानबूझ कर शिक्षकों की मांगों को लटका रही है। शिक्षक सरकार सातवें पे कमीशन को लागू करने,  पूरी अनुदान राशि शीघ्र कालेजों को प्रदान करने, अनएडिड पदों सर्विस एक्ट में लेने के अलावा लंबित पड़ी अन्य मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग कर रहे थे। डा. हरमिंदर सिंह ने कहा कि चुनावों से पहले कांग्रेस सरकार ने शिक्षकों संग जो वादे किए थे, उन्हें बिना देरी किए पूरा कर लागू किया जाए। । इकाई सचिव डा अरविंदर कौर काकडा ने सरकार को चेतावनी देते कहा कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र स्वीकार ने तो शिक्षक अपने संघर्ष को तेज करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। कैंडल मार्च में डा शमशेर सिंह, दविंदर सिंह, डा मनजीत कौर,  डा राजीव कुमार, डा वेद प्रकाश के अलावा विभिन्न कॉलेजों के अध्यापक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY