12 माह के स्थान पर 10 माह वेतन मिलने पर गुस्साए मिड डे मील वर्कर्स

 

सरकार वर्कर्स का कर रही शोषण, प्रदर्शन कर जताया रोष

डेमोक्रेटिक मिड डे मील कुक फ्रंट पंजाब की प्रदेश प्रधान हरजिन्दर कौर लोपे के नेतृत्व में मिड डे मील कुक फ्रंट ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स पटियाला के सामने अपनी एकजुटता दिखाते हुए सरकार खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रशासन ने  30 अक्तूबर को शिक्षा मंत्री ओपी सोनी और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के साथ मीटिंग करवाने का लिखित भरोसा देकर प्रदर्शन को समप्त करवाया।

प्रदर्शन को संबोधित करते प्रदेश प्रधान हरजिन्दर कौर लोपे ने राज्य सरकार पर वर्कर्स का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्कर्स सारा साल पंजाब के स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को दोपहर का खाना बनाने का काम कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें 12 माह के स्थान पर केवल 10 माह का ही वेतन दिया जा रहा है। मिड डे मील वर्कर्स की दो माह की छुट्टियों का वेतन काटना बंद किया जाए। सुखविन्दर कौर ने कहा कि पंजाब को छोड़ कर अन्य राज्यों में मिड डे मील वर्कर्स को वेतन अधिक मिलता है। हरियाणा में 4500 रुपए,  केरल में 9000 रुपए,  तामिलनाडु में 6500 रुपए वेतन पूरा साल दिया जाता हैं। परन्तु पंजाब में वर्कर्स के साथ भेदभाव किया जा रहा है। वर्कर्स के वेतन में विस्तार किया जाए। साथ ही वर्कर्स की छुट्टियां भी तय की जाएं। बड़े शहरों में ठेकेदारों हवाले किया मिड डे मील वापिस लेने के आदेश बिना देरी किए लागू किए जाएं। प्रदर्शन के कारण प्रबंधकीय कांप्लेक्स के आसपास का ट्रेफिक भी बाधित रहा। प्रशासन की ओर से नायब तहसीदार परमजीत जिंदल ने मौके पर पहुंच कर शिक्षा मंत्री ओपी सोनी व शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के साथ 30 अक्टूबर को बैठक फिक्स करवाने के लिखित आदेश दिए। फ्रंट के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को स्वीकार न किया तो आने वाले दिनों में फ्रंट की ओर से संघर्ष को राज्य पर शुरु कर दिया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। प्रदर्शन के दौरान  बलविन्दर कौर,  सिन्दर कौर सिबिया, रानी कंगणवाल, जसवीर कौर,  प्रवीण कुमारी,  रेखा रानी,  कुलवीर कौर, शहनाज मुनक, कमलेश मलेरकोटला, बलवीर कौर, लखवीर कौर, भिन्दर कौर,  मुकेश रानी, पिंकी रानी,  सीमा रानी, परमजीत कौर, कुलवंत कौर, परमजीत कौर, सन्दीप, सुखपाल सिंह सिबिया, शमशेर सिंह, गुरमीत सिंह थूही,  कर्म सिंह,  जगजीत सिंह नौहरा ने भी अपने विचार प्रकट किए।

LEAVE A REPLY