अमृतसर से बैंकॉक और गोवा के लिए रोजाना उड़ानें शुरू करने का ऐलान : स्पाईसजैट्ट

-औपचारिक शुरुआत के तौर पर मुख्यमंत्री को पहली टिकट सौंपी

चंडीगढ़: स्पाईसजैट्ट द्वारा आगामी 6 नवंबर से अमृतसर से बैंकॉक और गोवा के लिए रोज़ाना दो नई उड़ानें शुरू की जाएंगी और इसकी औपचारिक शुरुआत के तौर पर आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पहली टिकट सौंपी गई। 

स्पाईसजैट्ट के चीफ़ कस्टमर सर्विस अफ़सर कमल हिंगोरानी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने आज यहां कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ उनके सरकारी निवास पर मुलाकात करके श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया।

इस प्रयास की सराहना करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब में विशेषत: पवित्र नगरी अमृतसर में पर्यटन का अथाह सामथ्र्य है जहां दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना श्री दरबार साहिब और दुग्र्याना मंदिर में नतमस्तक होने के अलावा जलियांंवाला बाग़ के महान शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट करने के लिए आते हैं। 

मुख्यमंत्री ने स्पाईसजैट्ट की अथॉरटी को अमृतसर और देश-विदेश के अन्य स्थानों के मध्य नयी उड़ानें शुरू करने के लिए भी कहा। उन्होंने मोहाली अंतर-राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिंगापुर को सीधी उड़ान शुरू करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों की यह बड़ी माँग है।

स्पाईसजैट्ट के चीफ़ कस्टमर सर्विस अफ़सर ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि अमृतसर -बैंकॉक -अमृतसर और अमृतसर -गोवा -अमृतसर रूट पर रोजाना सीधी उड़ानें शुरू करने वाली स्पाईसजैट्ट पहली कंपनी है।

दुबई के बाद बैंकॉक दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्थान है जहाँ स्पाईसजैट्ट द्वारा अमृतसर से सीधी फ्लाइट शुरू की जानी है। बैंकॉक भारतीयों के सबसे अधिक पसन्दीदा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थलों में से एक है। इसी तरह भारत में गोवा सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थानों में शामिल है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह के अलावा स्पाईसजैट्ट के ए.वी.पी. और हैड लाईजऩ सी.एस. पलाई और एयरपोर्ट मैनेजर मनीष पांडे भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY