डीजल 15 पैसे तथा पेट्रोल पर 14 पैसे तक की बढ़ोतरी होगी

-पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी बढ़ोतरी
-मुंबई में डीजल के रेट सबसे ज्यादा 73.74 रुपए
-एक महीने में पेट्रोल 1.68 रुपए, डीजल 1.74 रुपए महंगा

डीजल के कीमतें लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड पर हैं। दिल्ली में सोमवार को डीजल 69.46 रुपए प्रति लीटर हो गया। रविवार को एक लीटर के रेट 69.32 रुपए हो गए थे। तेल कंपनियों ने लगातार कीमतें 14 मई से 29 मई तक बढ़ाई थीं।

पेट्रोल पर सोमवार को 13 से 14 पैसे तक बढ़ोतरी की । दिल्ली में पेट्रोल 77.91 रुपए और मुंबई में 85.33 रुपए हो गया। कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी इजाफा किया गया।

तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के हिसाब से हर रोज पेट्रोल-डीजल के रेट तय करती हैं तथा नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हो जाती हैं। दिनोदिन बढ़ती कीमतों का असर रोज़मर्रा के कार्य कलापों को भी प्रभावित कर रहा है |

LEAVE A REPLY