10 पी.सी.एस. और 4 आई.ए.एस.अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा 4 आई.ए.एस. और 10 पी.सी.एस. अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये गए हैं। आई.ए.एस. अधिकारियों में श्री गुरलवलीन सिंह सिद्धू को डिप्टी कमिश्नर, मोगा, श्री दिलराज सिंह को डायरैक्टर, राज्य परिवहन, पंजाब, श्री भूपिन्दर सिंह की कार्यकारी निदेशक, बैकफिंको के तौर पर सेवाएं अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए विभाग के सुपुर्द की गई हैं और अतिरक्ति प्रभार विशेष सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायत और श्री दविन्दर सिंह को अतिरिक्त रजिस्ट्रार, (प्रशासन) सहकारी सभाएं, पंजाब और अतिरिक्त प्रभार मैनेजिंग डायरैक्टर, शूगरफैड्ड के तौर पर तैनात किया गया है।

इसी तरह पी.सी.एस. अधिकारी श्री बिकरमजीत सिंह शेरगिल्ल को अतिरक्ति डिप्टी कमिश्नर (विकास) संगरूर, श्री नरिन्दर सिंह -1 को सब -डिवीजऩल मैजिस्ट्रेट, धर्मकोट, वीरपाल कौर को सहायक कमिश्नर, (जनरल) श्री मुक्तसर साहिब, श्री पिरथी सिंह को सहायक कमिश्नर, (जनरल) पठानकोट और अतिरिक्त प्रभार सहायक कमिश्नर, (शिकायतें) पठानकोट, श्री गुरविन्दर सिंह जौहल को सब डिवीजऩल मैजिस्ट्रेट, मोगा, श्री अर्शदीप सिंह लुबाना को सहायक कमिश्नर, (शिकायतें) श्री मुक्तसर साहिब और अतिरिक्त प्रभार सब डिवीजऩल मैजिस्ट्रेट, गिद्दड़बाहा, श्री केशव गोयल को सहायक कमिश्नर, (शिकायतें) फाजिल्का और अतिरिक्त प्रभार सब डिवीजऩल मैजिस्ट्रेट, जलालाबाद, श्री शिवराज सिंह बल को सहायक कमिश्नर, (जनरल) तरन तारन और अतिरिक्त प्रभार सहायक कमिश्नर (शिकायतें) तरन तारन, श्री बलजिन्दर सिंह ढिल्लों को डिप्टी सचिव इंडस्ट्रीज और कॉमर्स और अतिरिक्त प्रभार ज्वाइंट डायरैक्टर, इंडस्ट्रीज और कॉमर्स और श्री तरसेम चंद को सहायक कमिश्नर, (शिकायतें) शहीद भगत सिंह नगर में तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY