चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने नशे की समस्या के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए सीनियर आई पी एस अधिकारी द्वारा लिखी और निर्देशित फि़ल्म ‘जागो तब सवेरा’ रिलीज की है।
ए डी जी पी (एस.ओ.जी प्रशिक्षण) डा. जतिन्दर जैन द्वारा तैयार की गई इस फि़ल्म में नशे के प्रयोग से नशा पीडि़त व्यक्ति की पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य और वित्तीय स्थिति पर पडऩे वाले प्रभावों को पेश किया गया है और इसी कारण पैदा होने वाली दुख-तकलीफ़ों और दर्द को बयान किया गया है । इस फि़ल्म से नशे के विरुद्ध कड़ा संदेश दिया गया है । इसमें डा. जैन द्वारा लिखे भावनात्मक गीत पेश किये गए हैं ।
आई.पी.एस अधिकारी की कोशिशों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कोशिशें राज्य से नशे की समस्या के ख़ात्मे के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकतीं हैं । उन्होंने कहा कि नशे संबंधी लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाना चाहिए क्योंकि ये नशे नौजवानों और पंजाब के भविष्य को तबाह कर रहे हैं ।
डा. जैन ने नशे के विरुद्ध 10 से अधिक फिल्में बनाईं हैं और उन्होंने नशे के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए कुछ किताबें भी लिखी हैं । उनके द्वारा हाल ही में तैयार की गई फिल्मों में किक, रेव, डोंट गैट हाई टू डाई, शन द फन और चिल्ल मे किल शामिल हैं । उन्होंने इससे पहले जि़ंदगी की तलाश (2006), आईडिया (2008), ड्रीम्ज अनलिमिटेड (2015) और वेक अप (2017) बनाईं हैं । ये सभी फिल्में नशे के प्रयोग के विरुद्ध हैं ।