विजीलैंस ब्यूरो द्वारा मोगा के पूर्व एस.एस.पी. के लिए लुक-आउट नोटिस जारी

चंडीगढ़: मोगा के पूर्व एस.एस.पी. राज जीत सिंह द्वारा देश छोड़ देने की संभावना संबंधी मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजऱ पंजाब पुलिस विजीलैंस ब्यूरो ने उसके लिए लुक-आउट नोटिस जारी कर दिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज जीत सिंह विजीलैंस ब्यूरो के पुलिस थाने में दर्ज एफ.आई.आर. नम्बर. 1/2015 से सम्बन्धित केस में पूछताछ के लिए अपेक्षित है।
इस एफ.आई.आर. का सम्बन्ध बखऱ्ास्त इंस्पेक्टर इन्द्रजीत सिंह के विरुद्ध दोषों से है जो उस समय तरन तारन में तैनात था और उस समय  राज जीत सिंह यहाँ का जि़ला पुलिस प्रमुख था।
एफ.आई.आर के मुताबिक कुछ नशा तस्कर लैब स्टाफ की मिलीभगत से पकड़े गए नशों की केमिकल जांच में क्लीन चिट हासिल करने में कामयाब हो जाते थे।
एफ.आई.आर. के मुताबिक सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने इस लैब स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया था और मुख्य दोषी जगदीप सिंह को गिरफ्तार करने की बजाय राज जीत सिंह के साथ सलाह-मशवरा करके उसको केस में वादा माफ गवाह बना लिया।
प्रवक्ता के मुताबिक इस प्रक्रिया में पैसों के लेने -देने होने के भी दोष हैं।
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा जारी किया लुक-आउट नोटिस पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस ब्युूरो को भेज दिया गया है जिसको आगे अलग -अलग हवाई अड्डों और देश से बाहर जाने वाले अन्य स्थानों पर भेजा जायेगा जिससे राज जीत पूछताछ से बचने के लिए देश न छोड़ सके।
राज जीत सिंह मोगा से हस्तांतरित होनेे के उपरांत इस समय चौथी बटालियन मोहाली में कमांडैंट के तौर पर तैनात है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनको मुख्यमंत्री से सख़्त हिदायतें मिलीं हैं कि पुलिस मुलाजिमों के विरुद्ध न सिफऱ् लम्बित मामलों में कार्यवाही की जाये बल्कि हाल ही के दिनों में लगे दोषों पर भी कार्यवाही को यकीनी बनाया जाये।

LEAVE A REPLY