उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्री दरबार साहिब में हुए नतमस्तक

-पिंगलवाड़ा और दुगर््याना मंदिर भी गए श्री सुंदर शाम अरोड़ा
अमृतसर: उद्योग और वाणिज्य मंत्री, पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा, जो कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अमृतसर आए थे, ने आज अमृतसर शहर का अपना दौरा भक्त पूर्ण सिंह जी के पिंगलवाड़े से शुरू किया। इस दौरान डा. इन्द्रजीत कौर ने उनका स्वागत किया और भक्त जी के जीवन की यादें अजायब घर में दिखाई।
इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने पिंगलवाड़े में चल रहे कृत्रिम अंग केंद्र, अनाथ और बेसहारा बच्चों के आश्रम और स्कूल आदि को गौर से देखा। उन्होंने इस मौके पर भक्त पूरन सिंह द्वारा शुरू की गई इस संस्था द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए किये जा रहे कामों की जमकर सराहना की और कहा कि यहाँ आकर उनको अलग दुनिया का एहसास हुआ है, जो कि बिना किसी लालच के दिन-रात सेवा में जुटे हुए लोगों की वजह से है।
उन्होंने संस्था की विज़टर बुक में लिखा कि मैं समझता है कि परमात्मा इन लोगों में बसता है और हम सभी को यहाँ आकर तनमन और धन से सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कठोर से कठोर दिल भी पिंगलवाड़े आकर अच्छा मनुष्य बन जाता है। उन्होंने बीबी जी के स्टाफ की पूरा सराहना की। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर स. कमलदीप सिंह संघा, कार्यकारी मैजिस्ट्रेट श्री शिवराज सिंह बल्ल भी उपस्थित थे।
  इसके बाद वह गुर रामदास जी का आशीर्वाद लेने के लिए श्री दरबार साहिब नतमस्तक हुए, जहाँ उन्होंने पंजाब की ख़ुशहाली और अमन-शांति के लिए अरदास की। यहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों द्वारा उनका विशेष सम्मान भी किया गया। इसके उपरांत उन्होंने श्री दुगर््याना मंदिर में शीश झुकाया।

LEAVE A REPLY