पीडि़त परिवार के रिश्तेदारों के साथ किया हमदर्दी का प्रगटावा
चंडीगढ़ : अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य में अगवा करके कत्ल किये गए पंजाबी परिवार के कातिलों के लिए पंजाब के प्रवासी मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मिसाली सजा की माँग की है। आज यहाँ पंजाब भवन के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत करते कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस घिनौनी घटना पर गहरे दुख का इज़हार करते हुए पीडि़त परिवार के रिशदारों के साथ हमदर्दी प्रकट की है।
पंजाब के प्रवासी मामलों के मंत्री ने अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य के गवर्नर और मरसिड कांउटी के मेयर से माँग की है कि कातिलों को जल्द से जल्द काबू किया जाये। उन्होंने साथ ही अपील की है कि कातिलों को मिसाली सज़ा दी जाये जिससे भविष्य में ऐसे अपराधों को रोका जा सके।
जि़क्रयोग्य है कि पंजाब के होशियारपुर जि़ले के टांडा के रहने वाले परिवार की आठ महीने की बच्ची समेत चार सदस्यों को अगवा करके कत्ल करने का मामला सामने आया है। कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ डट कर खड़ी है। उन्होंने साथ ही भरोसा दिलाया कि कातिलों को सख़्त से सख़्त को सज़ा दिलाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से हर स्तर पर इस मामले को पूरे ज़ोर शोर से उठाया जायेगा।