चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के लोगों को दशहरे और दुर्गा पूजा के मौके पर बधाई दी है।
सिर्फ पूजन में ही नहीं बल्कि कपूर कई समस्याओं से भी राहत दिलाता है।
वित्त मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इस त्योहार के दौरान भगवान राम की रावण पर जीत का जश्न मनाया जाता है। उन्होंन कहा कि इस दौरान देवी दुर्गा की राक्षस महिखासुर पर जीत का जश्न भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह झूठ पर सत्य की जीत, धार्मिक की जीत और बुराई की हार का जश्न है।
पुरानी Sugar से मिलेगी निजात, कमज़ोरी होगी दूर, शरीर बनेगा पहले जैसासुन लें कमाल का नुस्खा!
इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए वित्त मंत्री ने कामना की कि यह अवसर राज्य के लोगों को सदभावना, विकास और खुशहाली के लिए नेकी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने राज्य के लोगों को इस त्योहार को सदभावना और भाईचारक सांझ के साथ मनाने की भी अपील की।