कुलतार सिंह संधवां ने अलग-अलग मंडियों का दौरा करके धान की खरीद का जायज़ा लिया

विधान सभा स्पीकर की तरफ से धान की निर्विघ्न और सुचारू खरीद यकीनी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश

चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने मालवा पट्टी की अलग-अलग अनाज मंडियों का अचानक दौरा करके धान की सरकारी खरीद का जायज़ा लिया और अधिकारियों को निर्विघ्न और सुचारू खरीद यकीनी बनाने के निर्देश दिए। मंडियों के दौरे के बाद स. संधवां ने खरीद प्रबंधों पर तसल्ली का प्रगटावा किया और जहाँ भी कोई कमी दिखाई दी उसे हल करने के हुक्म दिए। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार किसान को मंडियों में हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है और इस सम्बन्ध में सरकार की तरफ से पहले ही निर्देश जारी किये जा चुके हैं।

cholesterol , High BP का घरेलू और सरल उपचार Dr Biswaroop roy chowdhury

उन्होंने कहा कि मौजूदा सीजन के दौरान किसानों को मंडियों में कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जायेगी। मंडियों में धान की आमद पर नज़र रखने के लिए उड़न दस्ते बनाऐ गए हैं और सीजन के दौरान किसी भी तरह की ग़ैर कानूनी खरीद से बचाव के लिए अंतरराज्यीय हदों पर नाके लगाने की हिदायत की गई है। इस के इलावा सभी किसानों को 24 घंटे के अंदर अदायगी यकीनी बनाने के लिए कहा गया है।

क्या तनाव को घरेलू तरीकों से कम किया जा सकता है ?

विधान सभा स्पीकर ने कहा कि पंजाब सरकार धान के दाने-दाने की खरीद और ढुलाई करनं के लिए वचनबद्ध है। धान की खरीद, लिफ्टिंग, बारदाने की उपलब्धता, ट्रांसपोरटेशन, लेबर, बिजली, पीने वाले पानी, साफ़ सफ़ाई, शौचालयों की सुविधा सम्बन्धी कोई भी लापरवाही न बरतने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। समूह अनाज मंडियों की निगरानी उप-मंडल मैजिस्ट्रेट कर रहे हैं और सभी सरकारी खरीद एजेंसियों को सरकार की हिदायतों की पालना करने के हुक्म दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY