पंजाब खादी और ग्राम उद्योग बोर्ड के नए चेयरमैन ने कैबिनेट मंत्रियों अमन अरोड़ा और मीत हेयर की मौजूदगी में संभाला पद

चंडीगढ़ : पंजाब खादी और ग्राम उद्योग बोर्ड के नव-नियुक्त चेयरमैन इन्दरजीत सिंह मान ने आज कैबिनेट मंत्रियों अमन अरोड़ा और गुरमीत सिंह मीत हेयर की हाजिऱी में अपने पद का कार्यभार संभाल लिया। इन्दरजीत सिंह मान को बधाई देते हुए दोनों मंत्रियों ने आशा अभिव्यक्त की कि उनके नेतृत्व अधीन बोर्ड नई ऊँचाईयाँ छूएगा। उन्होंने नए चेयरमैन को उनके हरेक प्रयास के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

गणेश जी की जन्मतिथि कौन सी है, कहां से शुरू हुआ गणेश उत्सव ?

अपने संबोधन में नए चेयरमैन ने कहा कि खादी बोर्ड एक अहम संस्था है, जो ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजग़ार के अवसर पैदा करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन बोर्ड नौजवानों के लिए रोजग़ार के नए रास्ते खोलने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड के कामकाज को परिणामोन्मुखी और उच्च पेशेवराना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा इकाईयाँ को मंडीकरण के अवसर प्रदान करने पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा।

नेल पॉलिश को झटपट करें ड्राई , इन कमाल के तरीकों से

इस मौके पर विधायक दविन्दर सिंह लाडी ढोस और अमृतपाल सिंह, वन निगम के चेयरमैन राकेश पुरी, जि़ला योजना बोर्ड बठिंडा के चेयरमैन अमृत लाल अग्रवाल, शूगरफैड के चेयरमैन नवदीप सिंह जीदा और अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY