चंडीगढ़: पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रकृति की सबसे अनमोल वस्तुएँ पानी, हवा और धरती की शुद्धता और संरक्षण का न्योता दिया है। यहाँ से जारी अपने संदेश में संधवां ने कहा कि इस दिन आओ प्रण करें कि हम अपनी आने वाली पीढिय़ों के बेहतर भविष्य के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हों।
ਬਾਦਲਾਂ ਲਈ ਮੁਸੀਬਤ ? ਦੁਬਾਰੇ ਬਣੂ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦਾ ਢਾਂਚਾ! ਹੋਵੇਗਾ ਵੱਡਾ ਸਿਆਸੀ ਫੇਰਬਦਲ!
उन्होंने कहा कि गुरू साहिबान के वचनों ‘पवन गुरू, पानी पिता, माता धरत महत’ पर पहरा देते हुए प्राकृतिक संसाधनों की अहमीयत को समझने के लिए हम सभी को प्रण लेना चाहिए। स्पीकर ने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि आज मानव ने इस कद्र पानी, हवा और धरती पर प्रदूषण फैला दिया है कि रोज नई बीमारियाँ मनुष्य समेत हरेक जीव-जंतु को अपनी जकड़ में ले रही हैं।
Doctor Interview : घर पर करें Thyroid (थायराइड) ठीक || Dr. Vijata Arya ||
संधवां ने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना प्रकृति के संरक्षण को सुनिश्चित नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि सेहतमंद पर्यावरण और प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए आओ सभी प्रण करें कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर वह सभी कार्य करें, जिससे स्वस्थ प्राकृतिक पर्यावरण बना रहे।