किसान जत्थेबंदियों द्वारा प्रोजैक्ट से सम्बन्धित मसलों पर कैबिनेट मंत्री जिम्पा के साथ मुलाकात
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसान जत्थेबंदियों की माँग को तकनीकी स्तर पर विचार कर कंडी नहर (तलवाड़ा-बलाचौर) प्रोजैक्ट को मुकम्मल करेगी।
सिद्धू मूसेवाला मामले में पुलिस ने दबोचे गैंगस्टर, हुए बड़े खुलासे, सरकार का बड़ा एक्शन!
पंजाब के कंडी क्षेत्र के बरानी क्षेत्रफल को सिंचाई सहूलतें प्रदान करने के लिए बनाए जा रहे कंडी नहर (तलवाड़ा-बलाचौर) प्रोजैक्ट से सम्बन्धित कुछ मसलों पर इलाके की किसान जत्थेबंदियों के सदस्यों ने आज कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर ज़िम्पा के साथ मुलाकात की।
सावधान! आपकी पहचान पर कोई घात लगाकर बैठा है।
किसानों की माँग को तकनीकी स्तर पर विचारने का भरोसा देते हुये कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर ज़िम्पा ने कहा कि पंजाब सरकार की यह प्राथमिकता है कि पंजाब से सम्बन्धित मसले जन हितों को ध्यान में रख कर किये जाएँ। उन्होंने बताया कि कंडी नहर मुकेरियाँ हाइडल चैनल से निकल कर पहाड़ियों के साथ-साथ बलाचौर तक आती है। उन्होंने बताया कि इस नहर का निर्माण दो चरणों में कंडी क्षेत्र के बरानी रकबे को सिंचाई सहूलतें प्रदान करने के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि यह नहर होशियारपुर जिले के 215 गाँवों के 19867 हेक्टेयर रकबे को सिंचाई सहूलतें प्रदान कर रही है।
पूजा अर्चना करते समय कौन से कार्य नहीं करने चाहिए
उन्होंने बताया कि कंडी नहर स्टेज-2 लगभग 60 किलोमीटर से लगभग 130 किलोमीटर जिसका होशियारपुर से बलाचौर तक निर्माण किया गया है, होशियारपुर ज़िले के 146 गाँवों के 16270 हैक्कटेयर बरानी रकबे और ज़िला शहीद भगत सिंह नगर के 72 गाँवों के 13257 हेक्टेयर बरानी रकबे को सिंचाई सहूलतें प्रदान करती है।
ये है अध्यापकों का गांव, एक दिन में सलेक्ट हुए 29 अध्यापक, हिमाचल में बड़ा हादसा, मची हाहाकार
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पुराने निर्माण और बीतते समय के साथ कंडी स्टेज- 1 की लाइनिंग डैमेज हो गई थी, जिस कारण पानी का रसाव बढ़ने से और केनाल का पूरे सामर्थ्य के साथ न चलने से समकालीन सरकार की तरफ से कंडी कनाल की पुरानी लाइनिंग तोड़ कर एच. डी. पी. ई. फिल्म के साथ नयी कंक्रीट लाइनिंग करने का फ़ैसला लिया गया था। उन्होंने बताया कि कंडी नहर की कंक्रीट रीलाईनिंग के स्टेज-1 का काम आर. डी. 0 से लगभग 32 किलोमीटर तक मुकम्मल हो चुका है। इस नहर की आर. डी. 32 किलोमीटर से लगभग 47 किलोमीटर तक काम प्रगति अधीन है।
घर पर होगी सारी बीमारियाँ ठीक || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury
ज़िक्रयोग्य है कि इस काम को कंडी नहर के साथ लगते गाँवों के निवासियों की तरफ से रोक दिया गया है और उनकी तरफ से माँग की गई है कि कंडी नहर के बैड में कंक्रीट लाइनिंग न की जाये। उनका तर्क यह है कि यदि विभाग की तरफ से बैड की कंक्रीट लाइनिंग की जाती है और एच. डी. पी. ई. फिल्म पाई जाती है तो इससे पानी की रीचाजिंग बंद हो जायेगी और भूजल का स्तर और नीचे चला जायेगा, जिससे भविष्य में गाँवों में पानी की दिक्कत आ जायेगी।
Heart Blockage का घेरलू इलाज || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury
श्री ज़िम्पा ने कहा कि कुदरती संसाधन पानी की ज़रूरत हर क्षेत्र में अपेक्षित है, वह चाहे खेती हो, उद्योग हों या मनुष्य हों। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नये बनाऐ जाने वाले प्रोजेक्टों और पुराने चल रहे प्रोजेक्टों को तकनीकी स्तर पर विचार कर फ़ैसले करेगी। उन्होंने कहा कि इन फ़ैसलों में इलाके/क्षेत्रों की ज़रूरतों और हितों का विशेष ध्यान रखा जायेगा।