अब सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमान न करने की आदत डांले शहरवासी

पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद होना जरूरीः मेयर
फल-सब्जी के लिए घर से थैला लेकर निकले शहरवासीः कमिश्नर

पटियाला:देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को केंद्र सरकार ने आगामी 1 जुलाई 2022 से पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके लिए हरेक राज्य ने अपने स्तर जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। पंजाब सरकार की इसी तैयारी को प्रफुलित बनाने के लिए मंगलवार को मेयर संजीव शर्मा बिट्टू और निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल (आई.ए.एस) ने संयुक्त रूप से पार्षदों व सैनेटरी इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाए प्रतिबंध संबंधी जागरूकता मुहिम शुरू करने को लेकर विस्तार से चर्चा की।

कैंसर के आखिरी स्टेज का मरीज ऐसे हुआ ठीक || Dr khadar vali || millets || cancer ||

बैठक को संबोधित करते हुए मेयर ने कमिश्नर आदित्य उप्पल की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे सैनेटरी इँस्पेक्टरों की पीठ भी थपथपाई। मेयर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक का प्रयोग बंद होना जरूरी था। उन्होंने कहा कि जिस प्लास्टिक को री-साइकल नहीं किया जा सकता, यहां तक सफाई दौरान उसे जमीन से उठाना तक मुश्किल है, इस तरह के प्लास्टिक का मानव जीवन में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। मेयर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को लेकर जागरूक होकर अपने भविष्य को सरल बनाएं।

योग आसन शुरू करना चाहते हैं और आप बिगिनर है तो ये टिप्स आएगें आप के काम।

निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल ने अपने संबोधन में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक वह प्लास्टिक है जिसे एक बार प्रयोग कर कचरे में फेंक दिया जाता है। यही सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे के सही निस्तारण में बड़ी बाधा बन रहा है। शहर से रोजाना पैदा होने वाले 140 टन कचरे में टॉफी रैप, लालीपॉप या कुल्फी की प्लास्टिक स्टिक, स्ट्रा, पान मसाले व शैंपू आदि के पाउच, प्लास्टिक से बने झंडे, झंडों में डाली जाने वाले प्लास्टिक स्टिक, बैलून, बैलून में डाली जाने वाली प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक से बनी टूथ-पिक, सिगरेट पैकेट, बैनर, वेडिंग कार्ड, ईयर-बर्ड, थर्माकोल से बने सजावटी सामान के अलावा थर्माकोल-प्लास्टिक कप, गिलास, प्लेट और इसके अलावा भारी भरकम संख्या में प्लास्टिक लिफाफे सफाई व्यवस्था संभालने वालों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं।

देश में मची हाहाकार! केन्द्र का बड़ा फ़ैसला, युवाओं का टूटा सपना!

निगम कमिश्नर ने कहा कि बेशक शुरू में इस नई जिम्मेदारी को निभाना मुश्किल लगे, लेकिन फल-सब्जियों की खरीददारी के लिए कपड़े के थैले का प्रयोग कर शहरवासी अपनी आदतों में बदलाव शुरू कर सकते हैं। निगम कमिश्नर के अनुसार जो लोग सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जारी नए आदेशों की अवहेलना करेंगे उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।

भड़के युवाओं का ऐलान,सरकार के लिए मुसीबत! मूसेवाला मामले में नया मोड़

इस अवसर पर पार्षद विजय कूका, अतुल जोशी, गिन्नी नागपाल, प्रोमिला मेहता, जरनैल सिंह, गुरिंदर कौर, हरीश नागपाल, शम्मी कुमार, संदीप मल्होत्रा, संजय शर्मा, सोनिया कपूर, वर्षा कपूर, राजेश मंडोरा, सुखविंदर सिंह सोनू, चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सभी सैनेटरी इंस्पेक्टर और प्रोग्राम कोआर्डीनेटर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY