पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर दिल्ली जैसा विकास करेंगे- मनीष सिसोदिया
व्यापार जगत में राजनीतिक हस्तक्षेप बंद कर खोलेंगेे तरक्की का रास्ता- सिसोदिया
श्री फतेहगढ़ साहिब:आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता एवं दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को विधानसभा हलका अमलोह और फतेहगढ़ साहिब के ओद्योगिक क्षेत्र मंडी/गोबिंदगढ़ में आयोजित ‘व्यपारियों और कारोबारियों से मनीष सिसोदिया की बातचीत’ कार्यक्रम में व्यापारियों-कारोबारियों, उद्योगपतियों, निर्माताओं, ट्रेडर्स, ट्रांसपोर्टर और दुकानदारों से रू-ब-रू हुए। सभी कारोबारियों-व्यापारियों, उद्योगपतियों व निर्माताओं समेत अन्यों ने मनीष सिसोदिया से वर्षों से दरपेश आ रही समस्याओं और उनके समाधान के संबंध में चर्चा कर उनसे विचार सांझा किए।
खाने में करे इन चीजों को करें शामिल , नहीं होंगे कभी बीमार
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मंडी-गोबिंदगढ़ और फतेहगढ़ के व्यापारियों-कारोबारियों, उद्योगपतियों, दुकानदारों व ट्रेडर्स और ट्रांसपोर्टरों से कहा कि कारोबार जगत की समस्याओं के समाधान उन्हें पता है लेकिन यदि कुछ चाहिए तो केवल उन्हें सुनने वाली सरकार की जरूरत है, ताकि सभी सुझावों को अमली जामा पहनाकर उद्योग जगत को रफ्तार दी जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर सबसे पहले रेड राज को बंद किया जाएगा, ताकि व्यापार-व्यापारी तंग न हों और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा दिल्ली की तरह पंजाब में भी राजनीतिक हस्तक्षेप बंद किया जाएगा।
व्यवहार से जानें कौन सी है राशि
सिसोदिया ने कहा कि ‘आप’ की सरकार ने दिल्ली में करके दिखाया है और पंजाब में भी करेंगे। इससे पहले मनीष सिसोदिया गुरूद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में भी नतमस्तक हुए और पंजाब की तरक्की व चढ़ती कला के लिए प्रार्थना की।
मनीष सिसोदिया ने व्यापारियों-कारोबारियों, उद्योगपतियों, निर्माताओं व ट्रेडर्स से कहा कि एक बार ‘आप’ को मौका दीजिए, व्यापारिक दृष्टि से दिल्ली जैसा माहौल पंजाब में भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ‘आप’ की पूर्ण सरकार नहीं है, महज एक तिहाई सरकार है, बावजूद इसके दिल्ली में उदाहरण पेश करने वाले काम करके दिखाए हैं तो फिर पंजाब तो पूर्ण राज्य है, यहां कहीं अधिक बेहतर काम करने का मौका मिलेगा।
करे Asthma का permanent इलाज, कभी नहीं होगा दोबारा
मनीष सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 2015 में दिल्ली में भी व्यापार जगत कई परेशानियों से जूझ रहा था। लेकिन अरविंद केजरीवाल की सरकार ने लगातार व्यापारियों-कारोबारियों और उद्योगपतियों समेत अन्यों से मीटिंग की। फिर सबसे पहले रेड राज बंद किया, ताकि कारोबारी अपने व्यापार पर ध्यान दे सके। इसके बाद कारोबारियों-व्यापारियों, उद्योगपतियों और अन्यों ने टैक्स कम करने की मांग उठाई। जबकि सरकारी और निजी टैक्स के जानकारों ने टैक्स कम किए जाने से सरकार चलानी मुश्किल बताई। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने टैक्स के अच्छे जानकार होने के नाते सबसे पहले वर्ष 2015 में केवल टिंबर पर साढ़े 12 प्रतिशत टैक्स को घटाकर 5 प्रतिशत किया।
सर्दियों में रोज पिएं अदरक वाला दूध, शरीर को बीमारियों से रखेगा दूर
नतीजतन वर्ष 2016 में बीते वर्ष के मुकाबले सरकार को एक प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स प्राप्त हुआ। इसके बाद वर्ष 2016 में एकसाथ 44 प्रॉडक्ट पर साढ़े 12 प्रतिशत टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत किया गया। इससे वर्ष 2017 में दिल्ली सरकार का बजट 10 हजार हजार करोड़ अतिरिक्त बढ़ा और महज दो वर्ष में बजट 30 हजार करोड़ से बढक़र 40 हजार करोड़ पर पहुंच गया और 5 वर्ष में यही बजट 30 हजार करोड़ से बढक़र 60 हजार करोड़ पर पहुंच चुका है।
Astrology Vs लाल किताब Vs Stones , कौनसी चीज़ करती है तेज़ काम ? देखिए क्या है सच्चाई !
मनीष सिसोदिया ने व्यापारियों-कारोबारियों, निर्माताओं, उद्योगपतियों और दुकानदारों को जीएसटी को भी सुविधाजनक बनाए जाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जीएसटी स्पॉर्ट कमेटियां बनाई गई हैं और वह स्वयं व्यापार जगत से बात करके जीएसटी काउंसिल में मुद्दे उठाते रहे हैं और पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर व्यापारिक दृष्टिकोण के मद्देनजर यहां भी सुखद माहौल प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर मनीष सिसोदिया समेत स्टेट ट्रेड विंग के प्रभारी रमन मित्तल, स्टेट ट्रेड विंग के सह-प्रभारी अनिल ठाकुर हलका इंचार्ज अमलोह गैरी वडिंग़ और फतेहगढ़ साहिब के हलका इंचार्ज लखबीर सिंह राय उपस्थित रहे।
नींद न आना हो सकता है बड़ी बीमारी का कारण, ऐसे रह सकते हैं स्वस्थ