पटियाला/नई दिल्ली: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू 14 अक्टूबर को दिल्ली में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश अध्यक्ष हरीश रावत से मुलाकात करेंगे. रावत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
Vaccine लगाने के बाद नही होगा Severe disease
उन्होंने कहा, ‘पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जुड़े कुछ संगठनात्मक मामलों को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 14 अक्टूबर को शाम 6 बजे मुझसे और वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस महासचिव रावत के मुताबिक बैठक वेणुगोपाल के कार्यालय में होगी.