14 September 2021,
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आज टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, जिससे उनका लगभग 20 साल का खेल करियर समाप्त हो गया।
ऐसे पा सकते हैं सुख और समृद्धि
मलिंगा ने 2011 में टेस्ट और 2019 में वनडे से संन्यास ले लिया था। YouTube पर अपलोड किए गए एक वीडियो में मलिंगा ने कहा, “जबकि मेरे जूते आराम करेंगे … खेल के लिए मेरा प्यार कभी आराम नहीं करेगा।” मलिंगा ने अपने पेशेवर करियर में 1,093 विकेट लिए।
-NAV GILL