8 September 2021,
संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत तालिबान नेता मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को अफगानिस्तान की ‘कार्यवाहक सरकार’ के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है। वह संगठन के संस्थापकों में से एक थे और इसके जन्मस्थान कंधार के निवासी थे।
23 लाख करोड़ रुपये कहाँ गये, जानिये
अखुंद ने तालिबान की नेतृत्व परिषद और निर्णय लेने वाली संस्था ‘रहबारी शूरा’ का 20 वर्षों तक नेतृत्व किया है और 1996-2001 में अफगान तालिबान सरकार में मंत्री थे।
-NAV GILL