मुख्यमंत्री द्वारा 115.2 करोड़ रुपए जारी करने से 18 जनवरी तक एस.सी. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के भुगतान की घोषणा

-चालू वर्ष के अब तक बुढापा पैंशनों के भुगतान का वितरण, 18 फरवरी तक बकाय का भुगतान
-बंद पड़ी चीनी मिलों के सृजन और आधुनिकीकरण के लिए सभी कदम उठाए जाने का कांग्रेस विधायकों और संसद  सदस्यों को भरोसा दिलाया
चंडीगड़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनकी सरकारी और निजी कालेजों को एस.सी. पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप जारी करने का ऐलान किया है जिनका जाली दाखि़लों के सम्बन्ध में ऑडिट जांच मुकम्मल हो गया है। यह स्कॉलरशिप इन कालेजों को जनवरी 2018 तक वितरित कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बुढ़ापा पैंशन संबंधी सभी बकाये को स्वीकृति दे दी है और इनके वितरण की प्रक्रिया फरवरी तक मुकम्मल कर ली है। इसके साथ 2018 के अब तक पैंशन का भुगतान हो गया है। सरकार ने पहले ही मासिक तौर पर 128 करोड़ रुपए के वितरण का फ़ैसला किया है जिससे बुढापा पैंशन के नियमित भुगतान को यकीनी बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने बजट से पहले कांग्रेसी विधायकों के साथ विचार विमर्श के दौरान उपरोक्त का खुलासा किया। उन्होंने बजट के संबंध में विचार विमर्श करने के लिए यह विलक्षण पहलकदमी शुरू की थी और चुने हुए नुमायंदों के सुझाव और अन्य जानकारी लेने के लिए यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई थी।
मीटिंग के दौरान विधायकों ने सूबे में ग़ैर कानूनी खनन के सख़्ती से ख़ात्मे के लिए मुख्यमंत्री की ओर से अपनाई गई पहुँच की प्रशंसा की। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे में बेकार चीनी मीलों की सुरजीती के लिए तौर-तरीके ढूँढने के लिए गठित माहिरों के एक ग्रुप की रिपोर्ट को लागू करने का भी वादा किया। उन्होंने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि ऐसी मीलों को फिर से शुरू करने के लिए सरकार कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेगी और इन मीलों के आधुनिकीकरण की हर कोशिश की जायेगी।
नवांशहर के सदस्यों ने गन्ना किसानों के लम्बित पड़े बकाए जारी करने की माँग की जिस संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मुद्दे को हल किया जा रहा है। कुछ सदस्यों ने उद्योग और रोजग़ार के मौकों को बढ़ावा देने के लिए नयी चावल शैलर इकाईयों की स्थापन के लिए सी.एल.यू की शर्तों को नरम करने के लिए भी कहा।
सदस्यों की तरफ से आते बजट सत्र के दौरान उनके चुनाव क्षेत्रों में विकास के लिए ज़्यादा वित्तीय सहायता मुहैया करवाने की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रूप से प्रतिक्रिया दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार हर चुनावी वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और विकास कार्यों के लिए स्रोतों और राजस्व को जुटाने की लगातार कोशिशें कर रही है।
लुधियाना के विधायकों ने 16 किलोमीटर लंबे बूढ़े नाले की दयनीय हालत और सरकारी और निगम की ज़मीन पर कब्जों बारे चिंता प्रकट की जिस संबंध में स्थानीयनिकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने भरोसा दिलाया कि नाजायज कब्जों को हटाने के लिए प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जायेगी।
बहुत से सदस्यों ने अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में शिक्षा बुनियादी ढांचे को बढिय़ा बनाने पर ज़ोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा सरकार के प्राथमिक एजंडे में है। तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने मीटिंग के दौरान बताया कि 11 मार्च को करवाए जा रहे नौकरी मेले के दौरान बेरोजग़ार नौजवानों को नौकरी के पत्र दिए जाएंगे।
बढ़ते भीड़-भड़ाके, सीवरेज की समस्या, डेरियों को तबदील करने, बस अड्डों तथा फसलों के अवशेष जलाने जैसे मुद्दे भी सदस्यों की ओर से उठाए गए। सदस्यों ने कैंसर की खोज और रोकथाम के लिए बजट में ज़्यादा फंड रखे जाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने सूबे में प्रदूषण के नियंत्रण पर भी ज़ोर दिया।
इस दौरान ग़ैर कानूनी कालोनियों को नियमित करने पर भी विचार विमर्श किया गया और इस सम्बन्ध में समयबद्ध नीति की माँग की गई। सदस्यों ने सूबे के खजाने के लिए राजस्व एकत्रित करने और लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए लंबे समय से कायम किरायों की जायदादों के लिए मालिकाना अधिकार के रजिस्ट्रेशन को भी यकीनी बनाने के लिए नीति की माँग की।
विदेशों में बसे हुए पंजाबियों की विकास के क्षेत्र में सेवाएं प्राप्त करने के लिए भी सदस्यों ने सुझाव दिए और उनको सूबे में उद्योग और निवेश के लिए उत्साहित करने पर भी ज़ोर दिया जिससे सूबे के समूचे विकास में गति लाई जा सके। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार सूबे की प्रगति को प्रोत्साहन देने के लिए एन.आर.आई समुदाय की भागेदारी बनाने के लिए सख़्त जद्दो-जहद कर रही है।
चुने हुए नुमायंदों और सरकारी मुलाजिमों के बीच नियमत तौर पर संबंध की महत्ता पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि दोनों में लगातार तालमेल और संचार यकीनी बनाया जायेगा।
बजट संबंधी विचार-विमर्श के लिए मुख्यमंत्री की ओरसे की गई विलक्षण पहलकदमियों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान और गुरदासपुर से लोकसभा मैंबर श्री सुनील जाखड़ ने कहा कि उनकी पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह के योग्य नेतृत्व में लोगों की ख्वाहिशों को लगातार पूरा करने का यत्न करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाला बजट गरीब लोगों की उम्मीदों और ख्वाहिशों की झलक होगा।

LEAVE A REPLY