फतेहगढ़ साहिब, 28 अप्रैल: जिले की मंडियों में अब तक 2,44,271 टन गेहूं की आमद हुई है और मंडियों में से अब तक 2,,43,984 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इन्हीं मंडियों में से 1,02,269 टन गेहूं की लिफ्टिंग भी करवाई गई है
। खरीदी की गेहूं की किसानों को उनके बैंक खातों में 324 करोड रुपए सीधे ट्रांसफर कर अदायगी भी करवाई गई है।
यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अमृत कौर गिल ने बताया कि गेहूं की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जा रही।श्रीमती गिल ने बताया कि खरीदी गई गेहूं मैं प़नग्रेन 59537 टन, मार्कफेड ने 59165 टन, पनसप 57004 टन, वेयरहाउस ने 37503 टन, एफसीआई ने 30750 टन और व्यापारियों की ओर से 25 टन गेहूं की खरीद की है।
पेट और कमर को जल्द कम करने के लिए करें … || Dr. Vijata Arya ||
उन्होंने बताया कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंडियों में आई गेहूं की तुरंत लिफ्टिंग करवाई जाए, जिससे मंडियों में गेहूं के अंबार ना लगे । डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मंडियों में कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और मंडी में आने वाले किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वास्थ्य विभाग की ओर से करोना वायरस से बचाव संबंधी दर्शाई गई सभी जरूरी सावधानियां अपनाएं और सुनिश्चित करें कि इन सावधानियों को अपनाने में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो।
-NAV GILL