जिले की मंडियों में खरीदी गई गेहूं की 74 फ़ीसदी से ज्यादा हुई अदायगी

फतेहगढ़ साहिब, 27 अप्रैल: जिले की मंडियों में खरीदी गई गेहूं की 74 फ़ीसदी से ज्यादा अदायगी किसानों को उनके बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कर की जा चुकी है और इससे किसानों के खातों में 300 करोड रुपए से अधिक पहुंच चुके हैं।
जिले की मंडियों में 2,32,672 टन गेहूं की आमद हुई है और मंडियों में अब तक 2,32,081 टन गेहूं की खरीद हुई है। इसी प्रकार किसानों से खरीदी गई 94041 टन गेहूं की ढोह ढुलाई कर दी गई है।

पेट और कमर को जल्द कम करने के लिए करें … || Dr. Vijata Arya ||

यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अमृत कौर गिल ने बताया कि मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए और मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जा रही है। श्रीमती गिल ने बताया कि खरीदी गई गेहूं में पनग्रेन ने 57,142 टन, मार्कफेड ने 55,745 टन, पनसप 56,208 टन, वेयरहाउस ने 35,763, एफसीआई ने 29,198 टन, और निजी व्यापारियों की ओर से 25 टन गेहूं की खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं और खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंडियों में गेहूं की साथ के साथ लिफ्टिंग करवाएं, जिससे मंडियों में गेहूं के अंबार ना लगे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मंडियों में कोविड-19 से बचाव के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और मंडियों में आने वाले किसानों आढ़तियों व मजदूरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वास्थ्य विभाग की ओर से करोना वायरस से बचाव संबंधी बताएगी सभी अनिवार्य सावधानियों को अपनाना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY