गेहूँ की खरीद संबंधी समूची तैयारियाँ मुकम्मलः आशू

चंडीगढ़, 8 अप्रैलः
पंजाब राज्य में 10 अप्रैल 2021 से रबी सीजन 2021-22 की फ़सल गेहूँ की खरीद शुरू हो जायेगी और इस संबंधी समूचे प्रबंध कर लिए गए हैं। यह खुलासा आज यहाँ पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशू ने किया।
उन्होंने बताया कि इस सीजन के दौरान भारत सरकार द्वारा गेहूँ की खरीद के निश्चित किये गए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975/- रुपए और समूह खरीद एजेंसियों समेत एफ.सी.आई. द्वारा गेहूँ की खरीद की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के कृषि और किसान कल्याण विभाग पंजाब द्वारा राज्य की मंडियों में 130 लाख मी.टन गेहूँ आने की संभावना है जिसमें से 8.50 लाख मी.टन गेहूँ की खरीद पनग्रेन द्वारा बतौर नोडल एजेंसी, राज्य में स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम अधीन योग्य लाभपात्रीयों को बाँटने के लिए और 121.5 लाख मी.टन गेहूँ की खरीद सैंट्रल पूल अधीन समूह एजेंसियों अर्थात पनग्रेन, मार्कफैड, पनसप, वेयरहाऊस और एफ.सी.आई द्वारा की जायेगी।

क्यों फैल रही है समाज में विटामिन डी (Vitamin-D ) कम करने की बीमारी || Dr. Joginder Tyger ||

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोविड-19 की महामारी के मद्देनज़र किसानों की सेहत सुरक्षा को यकीनी बनाने के मकसद से राज्य सरकार द्वारा गेहूँ की खरीद के लिए खरीद केंद्रों की संख्या 1872 से बढ़ाकर 4000 की जा रही है और लिकिंग प्लाण के अनुसार खरीद एजेंसियों के बीच अलॉटमेंट की गई है।
श्री आशू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रबी सीजन 2021-22 दौरान सैंट्रल पूल के लिए गेहूँ की खरीद करने संबंधी एजेंसियों द्वारा 50 किलो की क्षमता वाली नई जूट/एच.डी.पी.ई/पी.पी बोरियों का अपेक्षित प्रबंध किया गया है और नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत बांटे जाने वाले गेहूँ की भराई के लिए ज़रूरी 30 किलो क्षमता की बोरियों का प्रबंध पनग्रेन द्वारा किया गया है। इस प्रबंध के अंतर्गत हर एक जिले में ज़रूरत के अनुसार बारदाना सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की हिदायत के अनुसार मंडी बोर्ड द्वारा मंडीवार, आढ़ती वार जारी किये टोकनों के अनुसार ही बारदाना मंडी में भेजते हुए संबंधी आढ़तियों को जारी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की हिदायतों के अनुसार गेहूँ की बोरियाँ और नीले रंग का छापा लाल रंग के धागे के साथ सिलाई करने संबंधी हिदायतें जारी कर दी गई हैं।
श्री आशू ने कहा कि कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालातों के मद्देनज़र राज्य सरकार द्वारा गेहूँ की खरीद का सीजन तारीख़ 10 अप्रैल 2021 से शुरू करने का फ़ैसला लिया गया था और यह खरीद प्रक्रिया 31 मई 2021 तक जारी रहेगी।
खाद्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा राज्य की मंडियों में टोकन सिस्टम लागू किया गया है जिससे किसानों द्वारा मंडियों में योजनाबद्ध तरीके द्वारा गेहूँ लाया जा सके। इसके अलावा पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा राज्य की मंडियों में सख्ती के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रयास किये गए हैं, जिसके अनुसार मंडियों में 2 मीटर का फासला रखते हुए 30 फुट ग 30 फुट के बॉक्स बनाए गए हैं, जिनमें गेहूँ का ढेर उतारा जायेगा। सीजन के दौरान सरकार द्वारा गेहूँ की बोली का समय सुबह 10.00 बजे से 6.00 बजे तक का निर्धारित किया गया है। गेहूँ की बोली लगाते समय उचित दूरी रखते हुए गेहूँ की बोली लगाने की हिदायतें जारी की गई हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए लेबर /ढुलाई के ठेकेदार द्वारा लेबर को ज़रुरी मास्क मुहैया करवाने के लिए हिदायतें जारी की हैं। खरीद एजेंसियां /मंडी बोर्ड के नुमायंदों द्वारा ध्यान रखा जायेगा कि मंडियों में काम रही किसी लेबर को खाँसी, ज़ुकाम और बुख़ार आदि न हो। एक मंडी से एक स्टोरेज प्वाइंट के बीच ही एक रूट और गेहूँ की ढुलाई और समय-समय पर सैनेटाईज़ करवाने, ट्रक चालक /हेल्पर को भी मुँह ढकने के लिए मास्क मुहैया करवाने के लिए हिदायतें की गई हैं। रबी सीजन 2021-22 दौरान खरीदे गए गेहूँ की अदायगी ऑनलाइन विधि द्वारा Anaaj Kharid Portal के माध्यम से की जायेगी।
श्री आशू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समस्त डिप्टी कमिश्नर, पंजाब राज्य को राज्य की मंडियों में गेहूँ की खरीद के समूचे प्रबंध करने और सरकार द्वारा निश्चित समय के दौरान गेहूँ की कटाई के लिए हिदायतें जारी करने के लिए निर्देश जारी किये गए हैं। चेयरमैन बिजली बोर्ड पंजाब को राज्य के घोषित किये गए 1872 खरीद केंद्रों और अतिरिक्त अलॉट किये गए राईस मिल-कम-मंडी यार्डां में 24 घंटे बिजली की सप्लाई जारी रखने और डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस पंजाब को इन खरीद केन्द्रों में सीजन के दौरान सुरक्षा प्रबंध करने के लिए लिखा जा चुका है जिससे खरीद कार्य को सुचारू ढंग के साथ चलाया जा सके। किसानों की सुविधा के लिए ज़िला स्तर पर कंट्रोल रूम और मंडीवाईज़ शिकायत निवारण समितियाँ बनाईं गई हैं जिनके द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जायेगा।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY