चंडीगढ़, 6 अप्रैल:
राज्य में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ मुख्य चुनाव अधिकारी (सी.ई.ओ.) पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने चुनाव अधिकारियों को चुनाव के लिए तैयार रहने की हिदायत की है। इस संबंधी आज गूगल मीट के द्वारा पंजाब के सभी 22 जिलों के चुनाव तहसीलदारों और चुनाव कानूनगोओं के साथ मीटिंग की गई।
पंजाब राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल के शुरू में होने हैं और मुख्य चुनाव अधिकारी ने वोटर सूची के निरंतर अपडेट के लिए मुहिम पहले ही शुरू कर दी है। मौजूदा महामारी के दौरान प्रौद्यौगिकी एक अहम भूमिका अदा करती है और इससे मोबाइल एप्लीकेशनों की भूमिका कई गुणा बढ़ जाती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को मोबाइल ऐप्लीकेशन का अधिक से अधिक प्रयोग करने का निर्देश दिया। इन ऐप्स में मुख्य तौर पर आम लोगों के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप, अपंग व्यक्तियों के लिए पीडब्ल्यूडी ऐप, बूथ स्तर अधिकारियों (बी.एल.ओज़) के लिए गरुढ़ ऐप शामिल है।
सी.ई.ओ., पंजाब डॉ. एस. करुणा राजू ने कहा कि विकेंद्रीकरण पहुँच स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव यकीनी बनाने में सहायक होती है। उन्होंने अधिकारियों को सभी पोलिंग बूथों की ख़ुद तस्दीक करने और कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजऱ और ज्यादा स्थानों का सुझाव देने और सभी उचित आंकड़ों को अपडेट करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त सी.ई.ओ., पंजाब श्रीमती माधवी कटारिया, आई.ए.एस. ने फील्ड अफसरों को हिदायत की कि वह अपंग व्यक्तियों के लिए मोबाइल ऐप्लीकेशनें ख़ासकर पी.डब्ल्यू.डी ऐप को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष मुहिम शुरू करें। भारतीय चुनाव आयोग की नयी पहलकदमी ‘हैलो वोटर्स’ को बढ़ावा देने की ज़रूरत है। जि़ला स्वीप आइकॉन ’हैलो वोटर्स’ के लिए छोटे ऑडीयो क्लिप तैयार करेंगे।
फील्ड अफसरों को निर्देश दिए गए कि वह आउटरीच गतिविधियों के लिए बेहतर ढंग से प्रौद्यौगिकी का प्रयोग करें। पीडब्ल्यूडीज़, ट्रांसजैंडर, नौजवानों आदि के लिए वर्ग अनुसार गूगल मीट्स और वैबिनारों का सुझाव दिया गया।
फील्ड अफसरों को हिदायत की गई कि वह सोशल मीडिया का प्रभावशाली ढंग से प्रयोग करके जानकारी का प्रचार करें और लक्षित वोटरों ख़ासकर नौजवानों के दरमियान चुनाव संबंधी जागरूकता पैदा करें।
नागरिक वोटर सूची में नाम दर्ज कराने, संशोधन कराने या नाम हटाने जैसी सेवाएं लेने के लिए डीसी दफ़्तर, चुनाव रजिस्ट्रेशन दफ़्तर या संबंधित बूथ लेवल अफ़सर (बी.एल.ओ.) के साथ संपर्क करके फार्म भर सकते हैं। इसके अलावा यह सेवाएं वैबसाईट http://www-voterportal -eci-gov-in या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
-NAV GILL