चंडीगढ़,11 मार्च:
डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी.), पंजाब दिनकर गुप्ता ने आज पंजाब पुलिस के सब-इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह, जिसने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नैटवर्क एंड सिस्टम्ज़ (सी.सी.टी.एन.एस.) हैकाथोन एंड साईबर चैलेंज-2021 में पहला स्थान हासिल किया है, को ‘डी.जी.पी. कमैंडेशन डिस्क’ से सम्मानित करने का एलान किया।
जि़क्रयोग्य है कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्ज़ ब्यूरो (एन.सी.आर.बी.) और साईबर पीस फाउंडेशन द्वारा साझे तौर पर 3 मार्च से 5 मार्च 2021 तक यह वर्चुअल राष्ट्रीय स्तर का मुकाबला करवाया गया, जिसमें उम्मीदवारों ने तीन श्रेणियों जिनमें एन.सी.आर.बी. आईटी एप्लीकेशनों में सुधार सम्बन्धी विचार, सल्यूशन फॉर प्रॉबलम स्टेटमैंट्स और पैन-इंडिया रोलआऊट के लिए पुलिसिंग के लिए नई आईटी एप्लीकेशनों की पहचान शामिल हैं, में अपने विचार पेश किए।
एस.आई. हरप्रीत सिंह, जो पंजाब पुलिस के तकनीकी सेवा विंग में स्टेट प्रोजैक्ट मोनीटरिंग युनिट (एस.पी.एम.यू.) की कोर टीम के मैंबर हैं, ने एन.सी.आर.बी. आईटी एप्लीकेशनों में सुधार सम्बन्धी अपने विचार पेश करके शीर्ष स्थान हासिल किया है।
इस दौरान अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) तकनीकी सेवाएं कुलदीप सिंह ने भी एस.आई. हरप्रीत सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
-NAV GILL