चंडीगढ़, 19 फरवरी:
कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार ने 8 मार्च को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पंजाब का बजट पेश करने की योजना बनायी है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की मीटिंग के दौरान शुक्रवार को 15वीं पंजाब विधानसभा का 14वां सत्र (बजट सत्र) 1 मार्च से 10 मार्च, 2021 तक बुलाने की मंजूरी दे दी है और इसके लिए राज्यपाल वी.पी सिंह बदनौर को सिफ़ारिश कर दी गई है जो भारतीय संविधान की धारा 174 (1) के अंतर्गत विधानसभा का सत्र सरकारी तौर पर बुलाने के लिए अधिकृत हैं।
मंत्रीमंडल की मीटिंग के बाद एक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रीमंडल ने 15वीं विधान सभा के 14वें सत्र के लिए राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है।
अगले वित्त वर्ष के लिए बजट अनुमान पेश करने के अलावा वर्ष 2018-19 की भारत के कम्पट्रोलर और ऑडीटर जनरल की रिपोर्ट (सिविल और कमर्शियल) और वर्ष 2019-20 के लिए पंजाब सरकार के वित्तीय खाते के साथ-साथ वर्ष 2019-20 के लिए विनियोजन खातों की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएंगी। इसी तरह वर्ष 2020-21 की ग्रांटों के लिए अनुपूरक माँगों, वर्ष 2020-21 की ग्रांटों के लिए अनुपूरक माँगों संबंधी विनियोजन बिल सदन में पेश किये जाएंगे।
-NAV GILL