कैपिटल में घुसने और हमलावरों का साथ देने के आरोपी सांसद ने इस्तीफा दिया

वाशिंगटन,10 जनवरी

अमेरिका में वेस्ट वर्जीनिया राज्य के एक सांसद ने कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) के निरुद्ध क्षेत्र में घुसने और हमलावरों का साथ देने के आरोप लगने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य डेरिक इवांस ने गवर्नर जिम जस्टिस को पत्र लिखकर कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

आपकी नसों में भी होता है दर्द, आती है सूजन तो हो जाएं सावधान || Dr. Arun Sharma ||

इवांस (35) को शुक्रवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद वेस्ट वर्जीनिया के हंटिंगटन में संघीय न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। दोषी साबित होने पर उन्हें डेढ़ साल तक की कैद हो सकती है। उनपर निरुद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने और नियम विरुद्ध आचरण के आरोप लगाए गए हैं।

आप भी कर सकते हैं बिजनेस हैप्पीनेस कोच बन कर || P K khurana || Happyness ||

इवांस ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह अपने आचरण की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने कामों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और यदि मेरी वजह से मेरे परिवार, मित्रों तथा वेस्ट वर्जीनिया के मेरे साथियों को किसी प्रकार का दुख पहुंचा हो अथवा असहज स्थिति का सामना करना पड़ा हो तो उसका मुझे खेद है।’’

इवांस एक वीडियो में कैपिटल बिल्डिंग के दरवाजे पर लोगों की भीड़ के बीच शोरशराबा करते और अन्य लोगों के साथ अंदर घुसने की कोशिश करते नजर आते हैं।

इमारत में अंदर घुसने के बाद इवांस ने ‘कैपिटल रोटुंडा’ के चक्कर काटे जहां ऐतिहासिक तस्वीरें लगी हुई हैं।

-Nav Gill/ Agency

LEAVE A REPLY