*अमन भल्ला इंजीनियरिंग कॉलेज के बैंक द्वारा कब्जे के विरोध में 5 दिसंबर को पठानकोट में जैक द्वारा प्रदर्शन ।*

Mohali 4 December
इस संबंध मे आज पंजाब के लगभग 1650 कॉलेजों ने विडियो कानफ्रेंस के जरिए मीटिंग की जिसमें 05 दिसंबर, 2020 को पठानकोट मे 11 वजे इस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया।
चेयरमैन गुरमीत सिंह धालीवाल और प्रधान जगजीत सिंह, ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिन कॉलेजों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सरकार की वजह से अभी रूकी हुई है, उनका कब्जा बैंकों को न दिया जाए, साथ ही सरकार को गरीब बच्चों और अनएडिड कॉलेजों की छात्रवृत्ति राशि को जारी करना चाहिए ताकि शिक्षा के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार किया जा सके।

रंग लगाने और points दबाने पर नही होगी कभी हाथ कांपने की बीमारीे || #DrAKJain ||

डॉ अंशु कटारिया सह-चेयरमैन, जैक ने कहा कि लगभग 7 करोड़ रुपये की राशि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत पंजाब सरकार नेेे अभी तक कॉलेज को भुगतान नही की है। परंतु दूसरी तरफ बैंक ने कॉलेज की 25-30 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने आगे मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अमन भल्ला कॉलेज ने बैंक का केवल 1.70 करोड़ लोन देना है।
जैक के संरक्षक चरनजीत सिंह वालिया और मनजीत सिंह ने कहा कि पिछले 4 सालों से पंजाब के 1650 अनएडिड कॉलेज 1850 करोड़ रुपए रिलीज करवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं उधर दूसरी तरफ सरकारी और प्राइवेट बैंक लोन के भुगतान न होने के कारण कॉलेजों पर कब्जा कर रहे हैं।
इस प्रदर्शन में पंजाब की 13 एसोसिएशन भाग लेंगी जिसमें श्री चरणजीत सिंह वालिया, प्रेजिडेंट, नरसंग एसोसिएशन; मनजीत सिंह, वाईस प्रेजिडेंट, पंजाब अनएडिड टैक्नीकल इंस्टीच्यूशन्स एसोसिएशन ; डा. गुरमीत सिहं धालीवाल, चेयरमैन, जैक; सरदार जगजीत सिंह, बी.एड फैडरेशन; सरदार निर्मल सिंह, ईटीटी फैडरेशन; सरदार जसनीक सिंह, बी.एड एसोसिएशन, पीयू; डॉ सतविन्द्र संधु, बी.एड एसोसिएशन, जीएनडीयू; श्री विपिन शर्मा, फैड्रेशन ऑफ पंजाब अनएडिड इंस्टीच्यूशन्स; सरदार सुखमंदर सिंह चठंठा, पंजाब अनएडिड डिग्री कॉलेजिस एसोसिएशन (पुडका); श्री शिमांशु गुप्ता, आईटीआई एसोसिएशन; सरदार राजिन्द्र सिंह धनोआ, पॉलीटैक्नीक एसोसिएशन; आदि भी शामिल होंगे।
वर्णनीय है कि कोआपरेटिव  बैंक ने  अमन भल्ला इंजीनियरिंग कॉलेज का 2 दिसंबर, 2020  को लोन का भुगतान न होने के कारण उस पर कब्जा कर लिया था।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY