चंडीगढ़/एस.ए.एस. नगर, 2 नवंबर:
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहाँ सोहाना की सरकारी डिस्पैंसरी में नॉन-कम्यूनीकेबल डिसीजिज़ (एन.सी.डी.) प्रोग्राम के अंतर्गत दो विशेष जागरूकता वैनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब की तरफ से गैर संचारित बिमारियों संबंधी जागरूकता अभियान की शुरुआत सोहाना में सरकारी डिस्पैंसरी से की गई। इस दौरान 2 विशेष जागरूकता वैनों को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का तंदरुस्त पंजाब व कोरोना पर जीत प्राप्त करने के लिए मिशन फतिह के सपने को साकार करने के उदेश्य से स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। इसी कड़ी के चलते गैर संचारित बिमारियों संबंधी जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत 2 विशेष जागरूकता वैनें तैयार की गई हैं, जिनमें ऑडियो-विडियो सिस्टम और जागरूकता समग्री प्रकाशित की गई है। यह वैनें पंजाब के विभिन्न गांवों में पहुंचकर लोगों को गैर संचारित बिमारियां जैसे कि शूगर, ब्लड प्रैशर, दिल की बिमारियों, अधरंग, कैंसर आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा और ब्लड प्रैशर व शूगर का टैस्ट मुफ्त किया जाएगा। इस कोरोना महांमारी के समय में बज़ुर्गों व गैर संचारित बिमारियां वाले मरीजों को ज्यादा खतरा रहता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पंजाब में चलाई जा रहे इस अभियान का लाभ उठाएं और गैर संचारित बिमारियों के बारे में जागरूक रहें तांकि इन बिमारियों पर अंकुश लगाया जा सके।
स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्होंने ब्लड प्रैशर व शूगर के मरीजों के नाम पर विशेष चि_ी भेजी हैं, जिसमें उन्होंने कोरोना महांमारी दौरान लोगों को अपना बचाव करने व समय पर इलाज करवाने संबंधी अपील की है। उन्होंने बताया है कि गैर संचारित बिमारियों से बचने के लिए फास्ट फूड, बाज़ारी खाना, शराब, तंबाकू व अन्य नशे के पदार्थों से परहेज़ किया जाए और अपने वजन को काबू में रखा जाए और रोज़ाना शरीरिक कसरत की जाए। इसके साथ साथ समय समय पर डाक्टरी जांच करवाकर अपना इलाज करवाया जाए। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में शूगर व ब्लड प्रैशर का टैस्ट व इलाज मुफ्त किया जाता है। इस अवसर पर डायरैक्टर हैल्थ सर्विसस डा. मनजीत सिंह, सिविल सर्जन एस.ए.एस. नगर (मोहाली) डा. जीबी सिंह, स्टेट प्रोग्राम अफ़सर- एन.पी.सी.डी.सी.एस. डा. संदीप सिंह व डायरेक्टर कोऑप्रेटिव बैंक एस.ए.एस. नगर श्री हरकेश शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। उनके साथ स्टेट टीकाकरन अफ़सर डा. बलविंदर कौर, जिला टीकाकरन अफ़सर डा. वीना जरेवाल, स्टेट प्रोग्राम अफ़सर श्री शिविंदर सहदेव, जिला मास मीडीया अफ़सर स. हरचरण सिंह बराड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।
-NAV GILL