विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में से भ्रष्टाचार के ख़ात्मे का लिया प्रण

चंडीगढ, 27 अक्तूबर:

समाज में से भ्रष्टाचार के ख़ात्मे के लिए एडीजीपी-कम-चीफ़ डायरैक्टर विजीलैंस ब्यूरो पंजाब की तरफ से आज विजीलैंस जागरूकता सप्ताह के पहले दिन पंजाब विजीलैंस भवन, एस.ए.एस. नगर में ब्यूरो के सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को कसम दिलाई गई।

क्या आपका बच्चा भी करता है ऐसी हरकतें ? रखें ध्यान नहीं तो… || Jaspal Kaur ||

इस मौके पर संबोधन करते हुये श्री बी.के. उप्पल ने कहा कि समाज में से भ्रष्टाचार के ख़ात्मे के लिए विजीलैंस अधिकारियों की तरफ से लोगों को उनके अधिकारों और कत्र्तव्यों के प्रति जागरूक करना हमारा नैतिक फज़ऱ् है जिससे वह इस बुराई को जड़ से ख़त्म करने की कोशिशों में ब्यूरो को सहायता कर सकें। उन्होंने समूह अधिकारियों /कर्मचारियों को कहा कि वह अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही और ईमानदारी से निभाएं जिससे समाज में से भ्रष्टाचार की बीमारी को ख़त्म किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सभी मामलों की जांच सही और समय पर मुकम्मल की जानी चाहिए जिससे भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जल्द से जल्द सज़ा योग्य कार्यवाही आरंभ की जा सके।

अब भी न संभले तो पड़ेगा महंगा…आई नई मुसीबत

विजीलैंस प्रमुख ने अधिकारियों को यह भी कहा कि सभी दर्ज मामलों की मुकम्मल पड़ताल के उपरांत निर्धारित समय के अंदर अदालतों में चालान पेश किये जाएँ। उन्होंने रिश्वतखोरों को विजीलैंस के हवाले करने वालों को समय पर सही जानकारी देने के अलावा सार्वजनिक सेवा प्रदान करने की विधि और गुणवत्ता में सुधार करने के लिए स्वैचालन, आईटी तकनीकों और कुशल जांच विधि का प्रयोग करने पर ज़ोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने रिश्वतखोरों को विजीलैंस के हवाले करने वालों के यत्नों की सराहना की और सभी एसएसपीज़ को हिदायत की कि वह ऐसे व्यक्तियों को प्रशंसा पत्रों दिलाने के लिए नाम प्रस्तावित करें।

को.रो.ना में स्कूल खुले तो खुलेगी पोल || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury ||

और ज्यादा जानकारी देते हुये श्री बी.के. उप्पल ने कहा इस सप्ताह के दौरान विजीलैंस की तरफ से राज्य भर में खासकर शैक्षिक अदारों में बैनरों और पोस्टरों के द्वारा जागरूकता मुहिम चलाई जायेगी जिससे नौजवानों को भ्रष्टाचार के बुरे प्रभावों और ब्यूरो की तरफ से सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए किये जा रहे यत्नों संबंधी जागरूक किया जा सके।

इस मौके पर दूसरों के अलावा डायरैक्टर-कम-आईजी एल.के. यादव, आईजी ई.ओ.डब्ल्यू विभु राज, डीआईजी सुरजीत सिंह ग्रेवाल, ज्वाइंट डायरैक्टर क्राइम परमजीत सिंह विर्क, ज्वाइंट डायरैक्टर प्रशासन एचएस भुल्लर, एआईजी फ्लायंग स्कुऐड आशीष कपूर और एआईजी ई.ओ.डब्ल्यू गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल और ज्वांइट डायरैक्टर वरिन्दर सिंह बराड़ भी उपस्थित थे।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY