मंत्रीमंडल द्वारा कपूरथला और होशियारपुर के सरकारी मैडीकल कॉलेजों का नाम बदलने की मंजूरी

चंडीगढ़, 24 सितम्बर:

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में मंत्रीमंडल ने सरकारी मैडीकल कॉलेज, कपूरथला का नाम बदल कर श्री गुरु नानक देव जी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल सायंसज़ और सरकारी मैडीकल कॉलेज, होशियारपुर का नाम शहीद ऊधम सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल सायंसज़ रखने की मंजूरी दे दी है।

न दवाई न काढ़ा अब ऐसे ठीक होगा सर्दी-जुकाम || Dr. A.K. Jain ||
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मंत्रीमंडल ने श्री गुरु नानक देव जी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल सायसंज़ सोसायटी, कपूरथला और शहीद ऊधम सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल सायंसज़, होशियारपुर की रजिस्ट्रेशन को भी मंजूरी दे दी है जिससे मैमोरंडम ऑफ एसोसिएशन और रूल्ज एंड रैगूलेशन ऑफ सोसायटी के मुताबिक इन मैडीकल संस्थाओं को प्रभावी ढंग से चलाया जा सके।

किसानों से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार में मानी आढ़तियों की मांगें
यह जि़क्रयोग्य है कि मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग का मानना है कि नये स्थापित होने वाले मैडीकल सायंसज़ इंस्टीट्यूटस के बेहतर प्रबंधन के लिए इनको सोसायटी के अधीन स्थापित किया जाना चाहिए क्योंकि राज्य सरकार को पेश राजस्व संकट के कारण पटियाला और अमृतसर में स्थित सरकारी मैडीकल कॉलेजों को चलाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY