चंडीगढ़, 8 सितम्बर
पंजाब के लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आज बताया कि राज्य में सडक़ीय संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए पंजाब सरकार जल्द ही 12 प्रमुख सडक़ीय प्रोजेक्टों के अपग्रेडेशन का कार्य अरंभ करेगी।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि केंद्रीय सडक़ और बुनियादी ढांचा फंड (सी.आर.आई.एफ.) अधीन करीब 211.22 करोड़ रुपए की लागत वाले इन प्रोजेक्टों में मुख्य जिला सडक़ों और अन्य जिला सडक़ों का मजबूतीकरण और नये पुलों का निर्माण शामिल है। श्री सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विभाग के अधिकारियों को प्रोजेक्टों को निश्चित समय के अंदर-अंदर पूरा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि लोगों के पैसों के उचित प्रयोग के लिए कार्य की गुणवत्ता को हर हाल में यकीनी बनाया जायेगा।
इन प्रोजेक्टों सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि 23.74 किलोमीटर लम्बी अमृतसर-चौगावां-रानियाँ सडक़ के मजबूतीकरण और सुधार पर 27.08 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जबकि 40.47 किलोमीटर लम्बी गुरदासपुर-श्री हरगोबिन्दपुर सडक़ को 18.57 करोड़ रुपए की लागत से मजबूत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह जिला लुधियाना में सराभा-रायकोट सडक़ के अपग्रेडेशन, जिला मोगा में बाघापुराना-भगता भाई-नथाना सडक़ के अपग्रेडेशन और जिला कपूरथला में फगवाड़ा-जंडियाला सडक़ के अपग्रेडेशन का कार्य क्रमवार 6.95 करोड़, 11.28 करोड़ और 15.72 करोड़ रुपए के साथ जल्द ही शुरू किया जायेगा।
मंत्री ने बताया कि जिला फाजिल्का के अबोहर में राजमार्ग-14 का मलौट चौक को हनूंमानगढ़ चौक के साथ जोड़ता 4 किलोमीटर लम्बा हिस्सा और मलौट चौक को सीतोगुन्नो के साथ जोडऩे वाला 2.30 किलोमीटर मुख्य जिला सडक़ को 25.02 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन सडक़ीय प्रोजेक्टों के अलावा रूपनगर और गुरदासपुर जिलों में 12.37 करोड़ रुपए की लागत से दो नये पुलों का निर्माण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रूपनगर में पुरानी मोरिंडा-रोपड़ सडक़ पर गाँव बहरामपुर जिमीदारां के नजदीक सतलुज-यमुना लिंक नहर पर छोटे और निचले स्तर के पुराने पुल की जगह नये पुल का निर्माण किया जायेगा जबकि जिला गुरदासपुर के बाठ साहिब में हाईडल चैनल पर एक उच्च स्तरीय पुल बनाया जायेगा।
-NAV GILL