मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब द्वारा किया जा रहा है चुनाव जागरूकता मुहिम का आगाज जागरूकता मुहिम को प्रभावशाली बनाने के लिए जिला स्तर के नामवर चेहरों को किया जा रहा है मुहिम में शामिल

चंडीगढ़, 4 सितम्बर:

राज्य के लोगों का चुनाव में भरोसा और मजबूत करने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव जागरूकता मुहिम का आगाज किया जा रहा है जिससे चुनावों के लिए रचनात्मक माहौल निर्मित किया जा सके। लोगों के मन में चुनाव के प्रति सकारात्मक सोच को और मज़बूत करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से सम्बन्धित हस्तियों जैसे कि गायक, लेखक, खिलाड़ी, ट्रांसजैंडरों के नेता, समाज सेवक आदि को इस मुहिम के साथ जोड़ा जा रहा है।

दूसरों को लूटने आए लुटेरे खुद की गाड़ी छोड़ भाग खड़े हुए देखें मौके की तस्वीरें
इस संबंधी अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब श्रीमती माधवी कटारिया की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय हस्तियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मीटिंग की गई, जिसमें सभी 22 जिलों की हस्तियों ने भाग लिया और अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब से विचार-विमर्श किया। सभी हस्तियों ने अपने और अपनी महारत के क्षेत्रों बारे जानकार करवाया और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए उपयुक्त माहौल बनाने के यत्नों में मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब के कार्यालय को पूर्ण सहयोग देने के लिए वचनबद्धता दिखा।

अब नहीं रहेगा कमर दर्द, ना दुखेंगी एड़ियां, हर उम्र का इलाज || Dr Joginder Tyger ||
पंजाब के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि पंजाब में 2022 में चुनाव होने हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू, आई.ए.एस. ने निर्देश दिया है कि इस दौरान समय का सभ्य प्रयोग किया जाये और वोटर सूची संबंधी प्रणाली को कमजोर करने वाली भ्रष्ट प्रथाओं के खिलाफ मुहिम चलाई जाये। चुनाव की महत्ता बारे नेतृत्व और व्यापक जागरूकता पैदा की जाये। ऐसा सार्थक माहौल पैदा करने की सख्त जरूरत है जिसमें राजनैतिक पार्टियाँ, उम्मीदवार और आम लोग सभ्यक ढंग से हिस्सा ले सकें।
मीटिंग में हिस्सा लेने वालों को उन क्षेत्रों संबंधी जानकारी दी गई जहाँ जिला आईकनों का सहयोग आवश्यक है, जैसे कि नये नौजवान वोटरों, दिव्यांग व्यक्तियों, थर्डजैंडर, प्रवासी मजदूरों, बेघर और प्रवासी भारतीय वोटरों की 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन पर विशेष ध्यान देना, समरी रिवीजन और चुनाव प्रक्रिया के अन्य पहलूयों बारे जागरूकता पैदा करना।
प्रभावशाली संदेशों और जनता के साथ संचार के लिए ऑडीयो-वीडियो और लिखित सामग्री मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब के कार्यालय द्वारा तैयार की जायेगी और आईकनों से साझी की जाएगी। विस्तृत ऐक्शन प्लान जल्द ही पेश किया जायेगा, जिसको लागू करने में आइकन सक्रियता से शामिल होंगे।

लो जी पकड़े गए इनामी बदमाश अब होंगे बड़े खुलासे
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि इस विशाल मुहिम के हिस्से के तौर पर, अलग-अलग समागमों की योजना बनाई जा रही है और सोशल मीडिया गतिविधियों को तेज किया जा रहा है। आईकनों ने मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय द्वारा योजनाबद्ध सभी गतिविधियों में सहयोग देने और एक मजबूत लोकतंत्र बनाने में मदद करने का वादा किया।
—–

-NAV GILL

LEAVE A REPLY