इंटर-नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फ़ैशन डिज़ायनिंग की ओर से विद्यार्थियों के डिजाइन किए परिधानों की मॉडल्स ने रैंप पर कैट वॉक कर रोमांचक प्रस्तुति की। पटियाला में आयोजित समागम में समागम में पंजाब के निदेशक कम डिप्टी कमिश्नर जीएसटी गुरपाल सिंह चहल ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। आईनिफ़्ड की मैनेजिंग डायरेक्टर मोनिका कथूरिया ने संस्थान के विद्यार्थियों की प्रतिभा पहले भी लंदन फैशन वीक में सारी दुनिय़ा ने देखी। हमारी कोशिश है कि उनकी प्रतिभा को फैशन शो को माध्यम से जनमानस तक पहुंचाया जाए। मॉडल्स ने विद्यार्थियों के डिजायन किए भारतीय संस्कृति को पेश करते और विदेशी पहरावे के फ्यूजन वाले परिधानों की रोमांचक प्रस्तुति की।