-पंजाब ने दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर बनाए 313
पटियाला के ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब और महाराष्ट्र के मध्य आयोजित चार दिवसीय सीके नायडू ट्राफी के दूसरे दिन पंजाब के बल्लेबाज मनसाब गिल के शानदार शतक के चलते पंजाब ने महाराष्ट्र पर 135 रनों की बढ़त बना ली। पंजाब ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए थे। गौर हो पहले दिन महाराष्ट्र की टीम केवल 178 रनों पर ही सिमट गई। जबकि पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए थे। मनसाब गिल अविजित 49 और हिमांशू शर्मा अविजित 38 रन बना कर क्रीज पर डटे हुए थे।
दूसरे दिन मनसाब गिल 102 और हिमांशू शर्मा 67 रन बना कर आउट हुए। रमनदीप सिंह 57, निखिल चौधरी 48, वैभव कौशिक नौ, अनमोल मल्होत्रा दो रन बना कर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर अकुल एक और हरप्रीत बराड़ नौ रन बना कर अविजित क्रीज पर डटे हुए थे। महाराष्ट्र के मोहसिन सैय्यद ने 55, इजान सैय्यद 53, जगदीश ने 67 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। कल मैच का तीसरा दिन है।