-पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए 100 रन
पटियाला के ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब और महाराष्ट्र के मध्य आयोजित चार दिवसीय सीके नायडू ट्राफी के पहले दिन महाराष्ट्र की टीम केवल 178 रनों पर ही सिमट गई। महाराष्ट्र की पारी को 178 रनों पर समेटने में पंजाब के गेंदबाज इकजोत थिंद का मुख्य योगदान रहा। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे।
महाराष्ट्र ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो टीम के हित में नहीं रहा। टीम के ओपनर कम कप्तान मुर्तजा ट्रंकवाल बिना खाता खोल पैवेलियन लौट गए। दूसरे ओपनर ऋषिकेष मटकर ने कुछ सराहनीय शॉट लगा कर 31 रन बनाए। पंरतु दूसरे छोर पर कोई भी उनका साथ नहीं दे सका। ऋषिकेष सोनोवन पांच, अर्थव काले दो, प्रशांत कोरे 11, अकूब शेख आठ, सिदेश शून्य, ऋषभ करवा 17 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद जगदीश जोपे ने अविजित 59 और इजानन सैयद ने 34 रन बना कर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। मोहसिन सैय्यद शून्य पर आउट हुए। पंजाब की ओर से अर्षदीप ने 28 रन देकर एक, इकजोत थिंद ने 41 रन देकर सबसे अधिक चार, निखिल चौधरी ने 14 रन देकर तीन, हरप्रीत बराड़ ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। महाराष्ट्र की समूची टीम पहली पारी में 178 रनों पर सिमट गई। पंजाब की शुरुआत भी बेहद खराब रही। पंजाब के ओपनर इकजोत थिंद महज दो रन बना कर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद मनसाब गिल और हिमांशू शर्मा ने टीम को सधी शुरुआत दी। मनसाब गिल अविजित 49 और हिमांशू शर्मा अविजित 38 रन बना कर क्रीज पर डटे हुए थे। पंजाब की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे। माहराष्ट्र की ओर से मोहसिन सैय्यद ने 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया। कल मैच का दूसरा दिन है।
-पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए 100 रन
पटियाला के ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब और महाराष्ट्र के मध्य आयोजित चार दिवसीय सीके नायडू ट्राफी के पहले दिन महाराष्ट्र की टीम केवल 178 रनों पर ही सिमट गई। महाराष्ट्र की पारी को 178 रनों पर समेटने में पंजाब के गेंदबाज इकजोत थिंद का मुख्य योगदान रहा। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे।
महाराष्ट्र ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो टीम के हित में नहीं रहा। टीम के ओपनर कम कप्तान मुर्तजा ट्रंकवाल बिना खाता खोल पैवेलियन लौट गए। दूसरे ओपनर ऋषिकेष मटकर ने कुछ सराहनीय शॉट लगा कर 31 रन बनाए। पंरतु दूसरे छोर पर कोई भी उनका साथ नहीं दे सका। ऋषिकेष सोनोवन पांच, अर्थव काले दो, प्रशांत कोरे 11, अकूब शेख आठ, सिदेश शून्य, ऋषभ करवा 17 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद जगदीश जोपे ने अविजित 59 और इजानन सैयद ने 34 रन बना कर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। मोहसिन सैय्यद शून्य पर आउट हुए। पंजाब की ओर से अर्षदीप ने 28 रन देकर एक, इकजोत थिंद ने 41 रन देकर सबसे अधिक चार, निखिल चौधरी ने 14 रन देकर तीन, हरप्रीत बराड़ ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। महाराष्ट्र की समूची टीम पहली पारी में 178 रनों पर सिमट गई। पंजाब की शुरुआत भी बेहद खराब रही। पंजाब के ओपनर इकजोत थिंद महज दो रन बना कर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद मनसाब गिल और हिमांशू शर्मा ने टीम को सधी शुरुआत दी। मनसाब गिल अविजित 49 और हिमांशू शर्मा अविजित 38 रन बना कर क्रीज पर डटे हुए थे। पंजाब की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे। माहराष्ट्र की ओर से मोहसिन सैय्यद ने 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया। कल मैच का दूसरा दिन है।