किसान खेत में लगा रहा था धान, मौके पर पहुंची कृषि विभाग की टीम, फिर जो हुआ देख आप रह जाएंगे दंग

लुधियाना के नजदीक पड़ते साहनेवाल के गांव बोंकड़ गुजरां में कृषि विभाग की टीम के उपर किसान द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में एक महिला सहित दो अधिकारी घायल हो गए। और किसान द्वारा टीम की गाड़ी की तोड़फोड़ भी की गई । कृषि विभाग को सूचना मिली थी कि इस गांव में एक किसान सरकार के नियमों के उल्ट 10 जून से पहले धान लगा रहा है। उस किसान को रोकने गई टीम पर किसान ने हमला कर दिया। कृषि अधिकारियों निधि चैधरी व हुसनदीप बराड़ ने पूरे मामले की जानकारी दी है।

इसे भी देखें…DIP DIET पर डाॅ. विश्वरूप राय चैधरी का बड़ा खुलासा क्यों कहते है इसे रोगों का काल

सिविल अस्पताल की डाक्टर ने बताया कि घायलों को फस्ट एड देने के बाद एक्सरे करवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि कितनी गहरी चोटें आई हैं।

मामले की असल सच्चाई तो पूरी जांच के बाद ही सामने आएगी। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि सरकारी अधिकारियों पर एक किसान द्वारा हमला करना कितना जायज है।

इसे भी देखें…बच्चों के हाथ में फोन देने से पहले देखें यह वीडियो बाद में न कहना कि बताया नहीं…Dr.Damanjit Sandhu

 

LEAVE A REPLY