चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज आबकारी और कर विभाग फगवाड़ा, कपूरथला में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर, सतपाल जस्सल को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त इंस्पेक्टर सतपाल जस्सल को शिकायतकर्ता रवीन्द्र कुमार निवासी चाहल नगर, फगवाड़ा की शिकायत पर 5,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त इंस्पेक्टर भगौड़ा हो चुकी फर्म के ज़मानती बाँड उससे वसूलने और उसे धमकाने के बदले 5,000 रुपए की रिश्वत माँग रहा है।
विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 5,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उक्त दोषी के विरुद्ध जालंधर स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।