400 साला प्रकाश पर्व : श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित नाटक ‘सूरज का कत्ल’ करवाया गया

चंडीगढ़, 15 फरवरी:
पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों की कड़ी के अंतर्गत पंजाब कला परिषद के अंतर्गत पंजाब संगीत नाटक अकादमी की तरफ से देविन्दर दमन के नाटक ‘सूरज का कत्ल’ का आन लाईन नाटकीय पाठकरण करवाया गया। नाटक की शुरुआत से पहले शिरोमणि नाटककार केवल धालीवाल ने शुरुआती शब्द बोलते हुये नाटककार और कलाकारों की जान-पहचान करवाई गई।

बीमारी कम खतरनाक है वैक्सीनेशन ज्यादा (करें Boost Immunity) || Dr Amar Singh Azad ||

नाटक की शुरुआत में श्रीमती यशवंत दमन ने नाटकीय गीत-अंधेरे में बैठे लोको, भावें आपने अखीं तक्को’ के साथ नाटक के पठन का आरंभ किया। इस नाटकीय पठन में शिरोमणि पुरुस्कार विजेता देविन्दर दमन ने भी हिस्सा लिया।
यह नाटक नौवें गुरू श्री तेग बहादुर जी के जीवन का बहु समर्थकी वृतांत पेश करने के साथ साथ उनकी अनमोल शहादत, जीवन अनुभव और उनकी राष्ट्र के प्रति हमदर्दी पेश करने वाला हो निपटा।
पंजाब कला परिषद के मीडिया अधिकारी निन्दर घुगिआणवी ने कहा कि गुरू साहिब के जीवन और सख्शियत संबंधी आन लाईन क्रमवार प्रोग्राम जारी रहेंगे।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY